यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता पर ली चुटकी, कहा- हमने नाम रखा है 'प्रियंका ट्विटर वाड्रा'

By भाषा | Published: June 6, 2020 04:20 PM2020-06-06T16:20:38+5:302020-06-06T16:20:38+5:30

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता... हमने उनका नाम 'प्रियंका ट्विटर वाड्रा' रखा है। वह सिर्फ दो-तीन दिन ट्वीट करती हैं, और मीडिया उसी में व्यस्त हो जाता है।

We have named her Priyanka Twitter Vadra, says UP Deputy CM's jibe at Cong leader | यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता पर ली चुटकी, कहा- हमने नाम रखा है 'प्रियंका ट्विटर वाड्रा'

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कांग्रेस नेता पर चुटकी लेते हुए कहा, हमने 'प्रियंका ट्विटर वाड्रा' नाम रखा है। (फाइल फोटो)

Highlightsकेशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सोशल मीडिया प्रियंका गांधी को 'प्रमुख राष्ट्रीय नेता' के रूप में दिखाता है।मौर्य ने कहा कि प्रियंका गांधी 2019 चुनाव में अमेठी से अपने भाई की जीत भी सुनिश्चित नहीं कर सकीं।

लखनऊ।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर चुटकी लेते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया उन्हें ‘‘प्रमुख राष्ट्रीय नेता’’ के रूप में दिखाता है लेकिन वह 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी से अपने भाई और पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष की जीत भी सुनिश्चित नहीं कर सकीं।

राज्य की राजनीति में प्रियंका के प्रभाव को कमतर आंकते हुए मार्य ने कहा, ‘‘मैं उन्हें गंभीरता से नहीं लेता... हमने उनका नाम 'प्रियंका ट्विटर वाड्रा' रखा है। वह सिर्फ दो-तीन दिन ट्वीट करती हैं, और मीडिया उसी में व्यस्त हो जाता है। सोशल मीडिया पर उन्हें प्रमुख राष्ट्रीय नेता बताया जाता है।’’

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हर कोई जानता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रचार के लिये आयी थीं, आशा कर रही थीं कि अपने भाई को प्रधानमंत्री बनवाएंगी, लेकिन वह जीत तक सुनिश्चित नहीं कर सकीं।’’

गौरतलब है कि 2019 संसदीय चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी के हाथों हार मिली। मौर्य ने कहा, ‘‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपना आधार खो चुकी है। कांग्रेस महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ को नहीं देखना चाहती है। वह दृष्टि दोष का शिकार है कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य को अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए। जब उनकी आंख की जांच हो जायेगी तब वह उप्र के साथ-साथ राजस्थान, महाराष्ट्र और पंजाब की असलियत देख पायेंगी।''

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार को गलत तरीके से देखना चाहती है और मोदी जी और योगी जी पर आरोप ही लगाना चाहती है तो इसका कोई इलाज नहीं है। मैं उनको एक ही सलाह दे सकता हूं कि वह एक अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें और अच्छा चश्मा पहनें।’’ मौर्य ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल उपलब्ध्यिों भरा है। देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Web Title: We have named her Priyanka Twitter Vadra, says UP Deputy CM's jibe at Cong leader

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे