वीडियो: दिल्ली में अगजनी पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले- मेरा ट्रैक्टर, मैं फूंक रहा हूं तो तुम्हें क्या हो रहा है?

By अनुराग आनंद | Published: September 28, 2020 03:54 PM2020-09-28T15:54:26+5:302020-09-28T15:55:04+5:30

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कृषि राज्य से जुड़ा मामला है, ऐसे में राज्य से पूछे बिना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जो फैसला लिया है, वह किसी तरह से स्वीकार नहीं है।

Video: Punjab CM Amarinder Singh on fire in Delhi said - My tractor, I am blowing what you are doing? | वीडियो: दिल्ली में अगजनी पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले- मेरा ट्रैक्टर, मैं फूंक रहा हूं तो तुम्हें क्या हो रहा है?

कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के इंडिया गेट के पास आगजनी का मामला, नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ ट्रैक्टर में किसानों ने लगाई आगदिल्ली पुलिस के अनुसार, 'करीब 15 से 20 लोग यहां जमा हुए और एक ट्रैक्टर को जलाने की कोशिश की।

नई दिल्ली: कृषि विधेयकों के विरोध में जारी प्रदर्शन के बीच दिल्ली में इंडिया गेट के पास आगजनी का मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। 

राजपथ पर हुई इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और इसे अंजाम देने वालों की तलाश की जाने लगी है। एनडीटीवी की मानें तो अब तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना करने वाले अन्य प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है।

इस मामले में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरा ट्रैक्टर, मैं फूंक रहा हूं को तुम्हें क्या हो रहा है? इसके साथ ही पंजाब के सीएम सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। कृषि एक राज्य का विषय है लेकिन कृषि बिल हमें बिना पूछे पारित कर दिया गया है। यह पूरी तरह असंवैधानिक है।

 'करीब 15 से 20 लोग यहां जमा हुए और एक ट्रैक्टर को जलाने की कोशिश की'

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 'करीब 15 से 20 लोग यहां जमा हुए और एक ट्रैक्टर को जलाने की कोशिश की। आग को बुझा लिया गया है और ट्रैक्टर को भी हटा लिया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जांच जारी है।'

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार घटना सुबह करीब 7.15 और 7.30 के आसपास की है। पुलिस ने बताया है कि प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में किसान कर रहे हैं प्रदर्शन-

गौरतलब है कि राज्य सभा में कृषि विधेयकों के पास होने के बाद से ही पंजाब-हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ प्रदर्शन देखने को मिले हैं। इसी संबंध में 25 सितंबर को कई किसान संगठनों ने भारत बंद का भी आह्वान किया था। वहीं, कर्नाटक में आज किसानों ने बंद बुलाया है।

पंजाब में अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अब भी किसान जमे हुए हैं और उनका प्रदर्शन जारी है। कई किसान संगठनों का आरोप है कि केंद्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म करने का प्रयास कर रही है और ताजा विधेयक ने इसके लिए और रास्ता खोल दिया है।

Web Title: Video: Punjab CM Amarinder Singh on fire in Delhi said - My tractor, I am blowing what you are doing?

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे