भारतीय जनता पार्टी के नेता व पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। उन सभी की लिस्ट बन रही है। जब बंगाल में हमारी सरकार बनेगी तो इन अधिकारियों को मूर्गा बनाकर पूछेंगे अब तेरा क्या होगा!
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हमारा डायलॉग होगा- अब तेरा क्या होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी ने परेशान किया तो अधिकारियों की ईंट से ईंट बजा देंगे।
इसी कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय कहते हैं कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन जाएगी, भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री बन जाएगा। तो वे अधिकारी जो चमचागीरी कर रहे हैं, भ्रष्टाचार कर रहे हैं, हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं। उनपर शोले का वही डायलॉग अप्लाई होगा।
बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की मांग की थीं। इसके साथ ही कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कहा था कि इन्होंने पूरे इंदौर को खतरे में डाल दिया है। कांग्रेस ने कहा था कि इन्होंने इंदौर में आग लगाने की धमकी दी है इसलिए इन पर रासुका लगना चाहिए।