लाइव न्यूज़ :

उत्तराखंड भाजपा में विवादः जेपी नड्डा से मिले असंतुष्ट नेता बिशन सिंह चुफाल, कहा-मुझे मंत्री पद की कोई लालसा नहीं

By भाषा | Updated: September 3, 2020 14:02 IST

चुफाल ने कहा कि बुधवार शाम वह पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मिले और अपने डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों के कारण विकास कार्यों में आ रही रुकावट के संबंध में अपनी बात उनके सामने रखी। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन साल से उनके क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकिसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ यही है कि भाजपा की 2022 में सत्ता में फिर जोरदार वापसी हो।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल में संकेत दिया था कि मंत्रिमंडल में रिक्त पडे़ पदों को जल्द भरा जाएगा और तभी से भाजपा विधायक अपने—अपने पक्ष में लामबंदी करने में जुटे हैं।विस्तार में जगह सुरक्षित करना चाहते थे, चुफाल ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि उनकी अब मंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है।

देहरादूनः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद उत्तराखंड के असंतुष्ट भाजपा नेता बिशन सिंह चुफाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें मंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि 2022 में भाजपा प्रदेश की सत्ता में फिर जोरदार वापसी करे।

यहां 'भाषा' से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष चुफाल ने कहा कि बुधवार शाम वह पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मिले और अपने डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों के कारण विकास कार्यों में आ रही रुकावट के संबंध में अपनी बात उनके सामने रखी। उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन साल से उनके क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने, हालांकि, प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के विषय को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ यही है कि भाजपा की 2022 में सत्ता में फिर जोरदार वापसी हो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल में संकेत दिया था कि मंत्रिमंडल में रिक्त पडे़ पदों को जल्द भरा जाएगा और तभी से भाजपा विधायक अपने—अपने पक्ष में लामबंदी करने में जुटे हैं।

राज्य मंत्रिमंडल में तीन स्थान रिक्त हैं

फिलहाल, राज्य मंत्रिमंडल में तीन स्थान रिक्त हैं। यह पूछे जाने पर कि पार्टी अध्यक्ष से मिलकर क्या वह राज्य मंत्रिमंडल के प्रस्तावित विस्तार में जगह सुरक्षित करना चाहते थे, चुफाल ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा कि उनकी अब मंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि उनका मंत्री बनने का समय अब नहीं है । चुफाल ने कहा, ' मंत्री पद मेरे लिए अब कुछ नहीं है । मैं प्रदेश अध्यक्ष रह चुका हूं, पांच बार विधायक रह चुका हूं, मंत्री भी रह चुका हूं और लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।

अगर मंत्री बनना होता तो 2017 में बनता जब पार्टी सत्ता में आयी

वैसे भी अगर मंत्री बनना होता तो 2017 में बनता जब पार्टी सत्ता में आयी।' इसी बीच, चुफाल के दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत की और उनका हाल—चाल जाना।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि यह बातचीत चुफाल के दिल्ली जाने के संदर्भ में की गयी। इस मसले पर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि चुफाल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वैसे भी पार्टी के किसी कार्यकर्ता का अपनी किसी बात को लेकर अपने नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों से मिलना सामान्य और स्वभाविक सी बात है। 

टॅग्स :उत्तराखण्डभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)त्रिवेंद्र सिंह रावतजेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतNitish Kumar Oath: अमित शाह और नड्डा पहुंचे पटना, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में लेंगे हिस्सा

भारतबिहार कैबिनेट गठनः 20 नवंबर को शपथग्रहण, 19 नवंबर को शाम पटना पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार से मिलेंगे और तय करेंगे मंत्री नाम?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा