लाइव न्यूज़ :

प्रयागराज में विवाद, मकानों पर जबरदस्ती गेरुआ रंग पोते जाने पर हंगामा, लोगों ने कहा-योगी सरकार के मंत्री ‘नंदी’ जिम्मेदार

By भाषा | Updated: July 13, 2020 21:06 IST

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हर वर्ष 12 जुलाई को ‘‘पुनर्प्राप्त जन्मदिवस’’ मनाते हैं क्योंकि 10 वर्ष जानलेवा हमला हुआ था और लंबे इलाज के बाद यह स्वस्थ हुए थे। रविवार को मंत्री नंदी ने अपनी पत्नी और नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर अपना ‘‘पुनर्प्राप्त जन्मदिवस’’ मनाया। 

Open in App
ठळक मुद्दे15-20 लड़कों ने जबरदस्ती हमारे घर को गेरुआ रंग से पोत दिया और मुझे घसीटकर मारा एवं मेरी पत्नी सुनिति श्रीवास्तव के साथ गाली गलौज की।जीवन चंद की इस तहरीर में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 504, 323 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है।तहरीर के मुताबिक, इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह मकान पर गेरुआ रंग पोत कर ही जाएंगे।

प्रयागराजःप्रयागराज शहर के बहादुरगंज इलाके में मकानों को जबरदस्ती गेरुआ रंग से पोतने का आरोप लगाते हुए निवासियों ने इसके लिए राज्य सरकार के मंत्री गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के नजदीकी लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

बहादुरगंज के निवासी तथा पूर्व पशु चिकित्सा अधिकारी जीवन चंद की ओर से रविवार को कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है, ‘‘अभिलाषा गुप्ता और गोपाल गुप्ता “नंदी” द्वारा भेजे गए 15-20 लड़कों ने जबरदस्ती हमारे घर को गेरुआ रंग से पोत दिया और मुझे घसीटकर मारा एवं मेरी पत्नी सुनिति श्रीवास्तव के साथ गाली गलौज की।’’

जीवन चंद की इस तहरीर में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 504, 323 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बहादुरगंज के ही एक और निवासी रवि गुप्ता ने रविवार को कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि ‘‘12 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला अपने 15-20 साथियों के साथ आया और मेरे मकान के आगे वाले हिस्से पर भगवा रंग से पुताई कराने लगा।’’

तहरीर के मुताबिक, इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह मकान पर गेरुआ रंग पोत कर ही जाएंगे। रवि गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मैंने तहरीर में उसी का नाम दिया है जिसने जबरदस्ती मेरा मकान पुतवाया। मेरे मकान का रंग क्या होगा, मैं क्या पहनूंगा.. ये सारी चीजें मैं तय करूंगा ना कि कोई गुंडा मवाली। मोहल्ले के सभी मकान किसने पुतवाये.. ये सभी जानते हैं। कमल कुमार केसरवानी उर्फ लाला खुद को मंत्री जी का रिश्तेदार बताता है और चौराहों पर लगी होर्डिंग में मंत्री जी के साथ उसकी फोटो है।”

कोतवाली थाना प्रभारी जयचंद कुमार शर्मा ने कहा कि बहादुरगंज के दो लोगों ने उनके मकान जबरदस्ती पोतने को लेकर तहरीर दी है जिसमें एक मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर है जबकि दूसरे मामले में एक नामजद तहरीर है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी हर वर्ष 12 जुलाई को ‘‘पुनर्प्राप्त जन्मदिवस’’ मनाते हैं क्योंकि 10 वर्ष पूर्व 12 जुलाई को बहादुरगंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सामने नंदी पर जानलेवा हमला हुआ था और लंबे इलाज के बाद यह स्वस्थ हुए थे। रविवार को मंत्री नंदी ने अपनी पत्नी और नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर अपना ‘‘पुनर्प्राप्त जन्मदिवस’’ मनाया। 

टॅग्स :उत्तर प्रदेशप्रयागराजयोगी आदित्यनाथलखनऊभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा