लाइव न्यूज़ :

Uttar pradesh ki khabar: सीएम योगी का ऐलान- दमकल की गाड़ियों से गांवों और शहरों को संक्रमण मुक्त किया जाएगा

By भाषा | Updated: April 8, 2020 16:20 IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन के मूड में हैं। अपने आवास पर अधिकारियों से कहा कि जल्द ही सभी तहसील में दमकल की गाड़ी पहुंचेंगी। कोरोना से लड़ने के लिए राज्य की हर जनता तैयार है। हम सभी मिलकर इसे हराएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देयोगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास से प्रदेश की 66 तहसीलों के लिए दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है।

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश सरकार 66 तहसीलों में दमकल विभाग की स्थापना करने जा रही है और बाकी तहसीलों में चरणबद्ध तरीके से दमकल की गाड़ियां भेजी जाएंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने आवास से प्रदेश की 66 तहसीलों के लिए दमकल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दमकल की गाड़ियां सूबे को संक्रमण मुक्त करने का काम करेंगी। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुधवार को कहा कि सरकार राज्य के विभिन्न तहसीलों में दमकल विभाग की स्थापना कर रही है और बाकी बचे तहसीलों में भी चरणबद्ध तरीके से दमकल गाड़ियां और अन्य अग्निशमन उपकरण मुहैया कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आज अपने आवास से दमकल गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों की मदद से प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में दवाओं का छिड़काव कर उन्हें संक्रमण मुक्त किया जाएगा।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काम ऐसे समय में हो रहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को हराने के लिए आमजन की सहभागिता से पूरे देश में लॉकडाउन सफलतापूर्वक लागू हो रहा है। लॉकडाउन में हर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है। इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और संक्रमण मुक्ति के लिए कर सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायतों के सभी लोग काम कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दमकल गाड़ियों का उपयोग कर प्रत्येक गांव और शहर को समयबद्ध तथा चरणबद्ध तरीके से संक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई एक सप्ताह से जारी है। आज लोकार्पित गाड़ियों का उपयोग ना सिर्फ आग बुझाने के लिए बल्कि दवाओं का छिड़काव कर गांवों/शहरों को संक्रमण मुक्त करने के लिए भी किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल तापमान भी बढ़ रहा है, ऐसे में आग लगने की घटनाएं भी होंगी। ऐसे में इन गाड़ियों से बहुत मदद मिलेगी।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रदेश के लगभग 350 तहसीलों में से आधे में अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था नहीं थी। पिछले तीन साल में हमने चरणबद्ध तरीके से इसकी व्यवस्था करनी शुरू की है। कुछ तहसील अभी बचे हुए हैं, लेकिन वहां भी जल्दी ही अग्निशमन उपकरण पहुंच जाएंगे।’’

देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस को पूरी तरह परास्त करने के लिए आमजन की सहभागिता से लॉकडाउन की कार्यवाही को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की इस कार्यवाही में जहां हर नागरिक अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है, वहीं इस अवधि का उपयोग हम स्वच्छता और क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए कर सकें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय, ग्राम पंचायतों के सभी लोग पहले से ही कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज से लगभग 10 दिन पहले प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह को इस बारे में कहा गया था कि अगर हम लोग दमकल की गाड़ियों का उपयोग भी क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए कर सकें तो समयबद्ध ढंग से हम प्रत्येक गांव व शहर को पूरी तरह से विषाणु मुक्त कर सकते हैं।

कोरोना वायरस के विरुद्ध जिस लड़ाई को यह देश लड़ रहा है, इसमें हम सब मिलकर सहभागी बन सकेंगे। इस अवसर पर अग्निशमन विभाग को इस कार्य को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाने व गृह विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि प्रदेश के सभी दमकल विभाग क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के काम को लेकर प्रतिबद्ध हैं। आज इनके साथ अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त 66 नई दमकल गाड़ियां भी हैं। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त ये दमकल विभाग तत्काल काम करना शुरू करेंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनायोगी आदित्यनाथलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: ट्रेन के नीचे कपल कर रहा था रोमांस, अचानक ट्रेन चल पड़ी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा