उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटो का चुनाव कार्यक्रम घोषित

By भाषा | Published: April 3, 2018 04:04 PM2018-04-03T16:04:10+5:302018-04-03T16:04:10+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

Uttar Pradesh Legislative Council election date declared | उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटो का चुनाव कार्यक्रम घोषित

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद की 13 सीटो का चुनाव कार्यक्रम घोषित

लखनऊ, 3 अप्रैल: उत्तर प्रदेश से खाली हो रही 13 विधानपरिषद की सीटों पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। चुनाव आयोग ने गत सोमवार को तारीखों का एलान किया था।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू द्वारा मंगलवार को जारी बयान के अनुसार विधान परिषद की 13 सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। नौ से 16 अप्रैल के बीच नामांकन होगा। 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 19 अप्रैल को हो सकेगी तथा 26 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना भी 26 अप्रैल को शाम पांच बजे के बाद होगी।

गौरतलब है कि पांच मई 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत 12 विधानपरिषद सदस्य का कार्यकाल समाप्त होगा, जबकि एक सीट पहले से ही खाली है। इनमें भाजपा के महेंद्र कुमार सिंह और मोहसिन रजा, सपा के अखिलेश यादव, नरेश उत्तम, राजेंद्र चौधरी, मधु गुप्ता, रामसकल गुर्जर, विजय यादव, उमर अली खान, बसपा के विजय प्रताप, सुनील कुमार चित्तौड़ तथा राष्ट्रीय लोकदल के चौधरी मुश्ताक हैं। वहीं, पहले से खाली सीट अंबिका चौधरी की है जिन्होंने सपा से बसपा में जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Council election date declared

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे