यूपी उपचुनावः चुनाव से पहले सपा-रालोद को झटका, इगलास सीट पर नामांकन रद्द

By भाषा | Published: October 1, 2019 05:15 PM2019-10-01T17:15:03+5:302019-10-01T17:15:03+5:30

उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। चुनाव अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि दिवाकर निर्धारित समय में अपना जाति प्रमाण पत्र और फॉर्म-बी जमा नहीं कर पाईं, इसलिए उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया।

UP by-election: SP-RLD shock before election, nomination canceled on Iglas seat | यूपी उपचुनावः चुनाव से पहले सपा-रालोद को झटका, इगलास सीट पर नामांकन रद्द

कल सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। 

Highlightsदिवाकर ने कहा कि वह चुनाव अधिकारी के कार्यालय में सोमवार को ढाई बजे अपने सभी कागजों के साथ पहुंच गयी थीं।दिवाकर ने कहा कि उनके साथ जो व्यक्ति ‘फॉर्म-बी’ लिए हुए मौजूद था, उसे साजिशन तीन बजे तक कार्यालय में नहीं घुसने दिया गया।

अलीगढ़ जिले की इगलास सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में रालोद-सपा गठबंधन की उम्मीदवार सुमन दिवाकर का नामांकन चुनाव अधिकारी ने रद्द कर दिया है।

इसके बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। चुनाव अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि दिवाकर निर्धारित समय में अपना जाति प्रमाण पत्र और फॉर्म-बी जमा नहीं कर पाईं, इसलिए उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया।

वहीं, दिवाकर ने कहा कि वह चुनाव अधिकारी के कार्यालय में सोमवार को ढाई बजे अपने सभी कागजों के साथ पहुंच गयी थीं। उनसे कहा गया कि वह बाहर इंतजार करें। उन्होंने कहा कि संदेह होने पर वह दो बजकर पचास मिनट पर कार्यालय के अंदर घुस गईं जबकि नामांकन का अंतिम समय तीन बजे था।

दिवाकर ने कहा कि उनके साथ जो व्यक्ति ‘फॉर्म-बी’ लिए हुए मौजूद था, उसे साजिशन तीन बजे तक कार्यालय में नहीं घुसने दिया गया। उनका नामांकन न होने पाए, इसलिए साजिश की गयी । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने कहा कि इस तरह की जोड़-तोड़ करना देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरे का संकेत है।

उन्होंने कहा कि पार्टी सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। नामांकन रद्द करने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया । प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को होना है। कल सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी। 

Web Title: UP by-election: SP-RLD shock before election, nomination canceled on Iglas seat

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे