लाइव न्यूज़ :

राजनीतिक स्वार्थ के लिए केसीआर ने जनता पर नौ महीने पहले लादा चुनाव, लेकिन जीत नहीं पाएंगेः अमित शाह

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 15, 2018 15:27 IST

BJP chief Amit Shah attacks TRS in Telangana: चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना दौरे पर हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर पर साधा निशाना।

Open in App

नई दिल्ली, 15 सितंबरः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चंद्रशेखर राव पर जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया। अपने एक दिवसीय दौरे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने कहा, 'राजनीतिक स्वार्थ के लिए टीआरएस ने जनता पर नौ महीने पहले ही चुनाव लाद दिया है। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में मजबूत वैकल्पिक शक्ति के तौर पर उभरेगी। यहां हमारा जनतंत्र और जनाधार बढ़ा है।  तेलंगाना में जिस तरह से साढ़े चार साल कार्यकाल चला है उस हिसाब से टीआरएस चुनाव नहीं जीतेगी।' गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही विधानसभा भंग कर दी है। इससे जल्द ही प्रदेश में चुनाव की संभावना जताई जा रही है।

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रमुख बातेंः-

- भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना में मजबूत वैकल्पिक शक्ति के तौर पर उभरेगी। यहां हमारा जनतंत्र और जनाधार बढ़ा है।  तेलंगाना में जिस तरह से साढ़े चार साल कार्यकाल चला है उस हिसाब से टीआरएस चुनाव नहीं जीतेगी। 

- हमारा संविधान धर्म आधारित आरक्षण को मान्यता नहीं देता फिर भी वोटबैंक की राजनीति के लिए उन्होंने आरक्षण का प्रस्ताव बनाकर भेजा।

- प्रधानमंत्री मोदी जी ने one nation, one election का एक विचार देश के सामने रखा है, के. चंद्रशेखर राव जी ने भी कुछ समय पहले इसका समर्थन किया था लेकिन मुझे आश्चर्य है कि आज उनकी पार्टी तेलंगाना को दो चुनाव के खर्च को वहन करने पर मजबूर कर रही है।

- यहां पर कांग्रेस और कुछ कम्यूनिस्ट पार्टियों ने टीडीपी के साथ मिलकर गठबंधन बनाया है। शायद वो 23 साल पुरानी घटना भूल गए। 

- भारतीय जनता पार्टी राजनीति में परिवारवाद का धुर विरोध करने वाली पार्टी है। लोकतंत्र की संकल्पना को परिवारवाद निर्बल करता है। यहां सिर्फ परिवार को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव नौ महीने पहले जनता पर थोपा गया है।

- 2014 में टीआरएस पार्टी में एक दलित मुख्यमंत्री का वादा किया था। शायद वो भूल गए हों लेकिन तेलंगाना के दलित नहीं भूले हैं। क्या 2018 में दलित मुख्यमंत्री देंगे, इसको स्पष्ट करना चाहिए।

अमित शाह के कार्यक्रमः-

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाह हैदराबाद ओल्ड सिटी स्थित प्रसिद्ध लाल दरवाजा मंदिर जायेंगे जहां वे माता महाकाली के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। शाम चार बजे वे महबूबनगर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेंगे। भाजपा अध्यक्ष शाम साढ़े छह बजे बजे कोथुर गाँव में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक करेंगे।

टॅग्स :तेलंगानाअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा