आज PM मोदी असम व बंगाल में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, दिल्ली में पीएम बोले- बंगाल की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है

By भाषा | Published: March 18, 2021 08:15 AM2021-03-18T08:15:56+5:302021-03-18T08:29:02+5:30

बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत आठ चरणों में मतदान होना है जबकि असम में यह तीन चरणों में संपन्न होगा।

Today PM Modi will address election rallies in Assam and Bengal, PM said in Delhi - the people of Bengal have made up their mind for change | आज PM मोदी असम व बंगाल में चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, दिल्ली में पीएम बोले- बंगाल की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsमोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल 18 मार्च को मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। एक ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि करीमगंज में रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच उपस्थित रहने को लेकर उत्सुक हूं।

नयी दिल्ली: असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव रैलियों को संबोधित करने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता के मन में परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है और भाजपा का सुशासन का एजेंडा लोगों के बीच अपनी जगह बना रहा है।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल 18 मार्च को मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा। मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पूरे पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है। भाजपा के सुशासन का एजेंडा लोगों को पसंद आ रहा है।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘कल 18 मार्च को मैं असम में रहूंगा। करीमगंज में रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच उपस्थित रहने को लेकर उत्सुक हूं। पिछले पांच साल में असम की जनता ने विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन देखा है।

विकास के एजेंडे को जारी रखने के लिए राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को जनता का आशीर्वाद चाहिए।’’ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत आठ चरणों में मतदान होना है जबकि असम में यह तीन चरणों में संपन्न होगा।

भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाने के लिए संघर्षरत है, वहीं असम में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने की कोशिशों में है।  

Web Title: Today PM Modi will address election rallies in Assam and Bengal, PM said in Delhi - the people of Bengal have made up their mind for change

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे