लाइव न्यूज़ :

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ट्रंप के स्वागत कार्यक्रम में 120 करोड़ खर्च करके देश को मिला 20 करोड़ रुपये का वेंटिलेटर

By अनुराग आनंद | Updated: May 16, 2020 15:39 IST

महुआ मोइत्रा ने कहा कि ट्रंप के 200 वेंटिलेटर के उपहार की कीमत 20 करोड़ रुपये है और भारत ने उनके स्वागत में जो नमस्ते इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया उस पर 120 करोड़ खर्च किए गए।

Open in App
ठळक मुद्देमहुआ मोइत्रा ने नरेंद्र मोदी को ताना मारते हुए कहा कि क्या यह आपके Atmanirbhar अभियान की शुरुआत होता है, सर!अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे भारत को उपहार के तौर पर वेंटिलेटर्स देंगे।

वाशिंगटन:अमेरिका से भारत को वेंटिलेटर उपहार में दिए जाने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा कि मोदी जी शायद अगर आपने ट्रंप के लिए पार्टियों के आयोजन में सरकार के समय और धन का दुरुपयोग करने के बजाय समय से कोरोना खतरे को भांप कर ध्यान दिया होता तो शायद हमें उनके "उपहार" की आवश्यकता नहीं होती।

इसके साथ ही महुआ ने कहा कि ट्रंप के 200 वेंटिलेटर के उपहार की कीमत 20 करोड़ रुपये है और भारत ने उनके स्वागत में जो नमस्ते इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया उस पर 120 करोड़ खर्च किए गए। महुआ ने ताना मारते हुए कहा कि  क्या यह आपके Atmanirbhar अभियान की शुरुआत होता है, सर!

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे भारत को उपहार के तौर पर वेंटिलेटर्स देंगे। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, मुझे गर्व है कि अमेरिका भारत के मेरे दोस्तों को वेंटिलेटर्स का दान करेगा। हम इस महामारी के दौर में भारत के साथ हर वक्त खड़े हैं। हम लोग वैक्सीन बनाने में भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा, हम साथ मिलकर कोरोना जैसे दुश्मन को मात देंगे।

डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि धन्यवाद, राष्ट्रपति ट्रंप, यह महामारी सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ी जा रही है। ऐसे समय में, दुनिया भर के सभी राष्ट्रों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को स्वस्थ बनाने के लिए जितना संभव हो सके उतना ही महत्वपूर्ण योगदान देने का समय है। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके इस फैसले से भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका की दोस्ती को और अधिक मजबूती मिलेगी। 

इसके साथ ही बता दें कि भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिल कर कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि इस साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम भारत के साथ मिल कर काम कर रहे हैं। अमेरिका में भारतीय बहुत बड़ी संख्या में हैं और आप जिन लोगों के बारे में बात कर रहे हैं उनमे से कई लोग टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं। बेहतरीन वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता।’’ 

बता दें कि इससे पहले भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजा था। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड टंप की ओर से भारत को मलेरियारोधी दवाओं के अमेरिका के निर्यात करने संबंधी 'चेतावनी' के बाद सरकार की तरफ से यह फैसला लिया गया था। 

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया। इस बीच, समाचार एजेंसी एपी की खबर के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है। 

ट्रंप की ओर से वायरस के मामलों के लिए प्रशासन में नियुक्त किए गए एक पूर्व दवा कार्यकारी मोनसेप स्लोई ने कहा कि हमारा प्रयास वर्ष 2020 के अंत तक टीका तैयार करने का है। रोज गार्डन के एक कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा कि वह राज्यों को आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के साथ ही इसे आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीडोनाल्ड ट्रम्पमहुआ मोइत्राअमेरिकाइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा