पटना: बिहार के गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर कुचायकोट के जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडेय को अगले दो दिनों में गिरफ्तार नहीं किया तो वो पटना से गोपालगंज तक आंदोलन करेंगे।
उन्होंने ये भी कहा कि गोपालगंज में हुई घटना दर्दनाक थी। तेजस्वी ने कहा, 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि वो अपराध से समझौता नहीं करेंगे, लेकिन घटना में शामिल विधायक अमरेंद्र पांडेय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।' एएनआई के अनुसार, यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अपने नेताओं पर हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। यादव ने ये भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के लिए शर्म की बात है कि अपराध खुलेआम दिन में हो रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री इस मामले में अपराधियों को बचा रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि बिहार में जंगल राज अभी भी जारी है। यादव ने कहा, 'हम मामले को बहुत गंभीरता से लेंगे और चुप नहीं बैठेंगे। हम इसका विरोध करेंगे।' इस मामले को लेकर यादव ने ट्वीट कर कहा, 'जांच के नाम पर लीपापोती मत करवाइए। नागरिकों की जान इतनी सस्ती नहीं कि जब मर्ज़ी आपके विधायक उन्हें सपरिवार मारें। क्या आपने कभी समीक्षा की है लॉकडाउन में क़ानून व्यवस्था की क्या दुर्गति हुई है? हम आपके बाहुबली विधायकों को आतंक नहीं फैलाने देंगे। जल्द से जल्द विधायक को अरेस्ट करवाइए।'
यादव ने ट्वीट कर ये भी कहा, 'मुख्यमंत्री जी फिर एक बार आपके आतंकी विधायक की बर्बरता से एक ही परिवार की 3 अर्थियां एक साथ उठी हैं। एकमात्र बचे घायल गवाह ने आपके विधायक को नामित किया है। विनम्रता से कह रहे हैं कि अगर 3 दिन में इस आतंकी को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो आप समझिएगा। गृहमंत्री आप है। पुलिस उसे बचा रही है।'
बता दें कि पांच हमलावरों के एक समूह ने रविवार रात गोपालगंज जिले के रूपनचक गांव में राजद नेता जेपी चौधरी के निवास पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसकी वजह से चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके माता-पिता व भाई की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि राजद नेता जेपी चौधरी रविवार शाम करीब छह बजे अपने परिवार के साथ अपने घर के बाहर बैठे थे, जब दो मोटरसाइकिलों पर आए करीब पांच हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। पुलिस के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में एक जेडीयू विधायक और एक अन्य व्यक्ति के भाई को गिरफ्तार किया गया है।