पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इसका ताजा उदाहरण बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ट्विटरवॉर में देखने को मिला। तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के पीछे छिप रहते हैं। तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी को अपने ट्वीट में कमजोर और गैर-स्वाभिमानी भी बताया है।
सुशील कुमार मोदी ने शनिवार रात (11 जुलाई) ट्वीट किया, ''विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है।''
सुशील कुमार मोदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''कमजोर और गैर-स्वाभिमानी आप (सुशील कुमार मोदी) है श्रीमान जी, 2013 में नीतीश जी द्वारा लात मार बाहर फेंकने के बावजूद 2017 में बेहयाई के साथ बिना किसी रीजन और विजन के सरकार में शामिल हो लिए। हिम्मत और इतने ही मजबूत हो तो अकेले लड़ के देख लीजिए। राजद के डर से 24 वर्ष से नीतीश जी के पिछलग्गू बने हुए हो।''
सुशील कुमार मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था, बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है। तबतक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है। सारी स्थिति का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है, इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि बिहार में कुछ नेता ऐसे कयास लगा रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण परिस्थिति अनुकूल न होने पर विधानसभा का चुनाव टल जाए। हालांकि बिहार में चुनाव की तारीखों को लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है।