लाइव न्यूज़ :

सुशील मोदी ने RJD को बताया कमजोर विद्यार्थी, तो तेजस्वी ने कहा- 'राजद के डर से 24 साल से नीतीश के पिछलग्गू बने हुए हो'

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 12, 2020 11:59 IST

बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होना है। राजद, कांग्रेस और अन्य दलों का गठबंधन सत्ताधारी राजग को विधानसभा चुनाव में चुनौती देगा। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राजग को राजद-जद(यू)-कांग्रेस के महागठबंधन से हार मिली थी लेकिन नीतीश कुमार ने 2017 में अपनी राह अलग कर ली और चार साल के अंतराल के बाद फिर से बीजेपी से हाथ मिला लिया था।

Open in App
ठळक मुद्देRJD नेता तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी को कमजोर और गैर-स्वाभिमानी बताया है।डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को कहा कि बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है।राजद, कांग्रेस और अन्य दलों का गठबंधन सत्ताधारी राजग को विधानसभा चुनाव में चुनौती देगा।

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। इसका ताजा उदाहरण बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के ट्विटरवॉर में देखने को मिला। तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाया है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के पीछे छिप रहते हैं। तेजस्वी यादव ने सुशील कुमार मोदी को अपने ट्वीट में कमजोर और गैर-स्वाभिमानी भी बताया है। 

सुशील कुमार मोदी ने शनिवार रात (11 जुलाई) ट्वीट किया, ''विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएं, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है।''

सुशील कुमार मोदी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''कमजोर और गैर-स्वाभिमानी आप (सुशील कुमार मोदी) है श्रीमान जी, 2013 में नीतीश जी द्वारा लात मार बाहर फेंकने के बावजूद 2017 में बेहयाई के साथ बिना किसी रीजन और विजन के सरकार में शामिल हो लिए। हिम्मत और इतने ही मजबूत हो तो अकेले लड़ के देख लीजिए। राजद के डर से 24 वर्ष से नीतीश जी के पिछलग्गू बने हुए हो।''

सुशील कुमार मोदी ने इससे पहले ट्वीट कर कहा था, बिहार विधानसभा के चुनाव में अभी तीन महीने की देर है। तबतक संक्रमण की क्या स्थिति रहेगी, यह कहना कठिन है। सारी स्थिति का आकलन कर कोई निर्णय करना चुनाव आयोग का काम है, इसलिए आयोग की तैयारियों पर अभी से राजनीतिक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि बिहार में कुछ नेता ऐसे कयास लगा रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण परिस्थिति अनुकूल न होने पर विधानसभा का चुनाव टल जाए। हालांकि बिहार में चुनाव की तारीखों को लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है। 

टॅग्स :तेजस्वी यादवसुशील कुमार मोदीनीतीश कुमारबिहार विधान सभा चुनाव २०२०आरजेडीजेडीयूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा