DMK अध्यक्ष बनते ही स्टालिन ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, दिया ये बयान
By भाषा | Updated: August 29, 2018 03:48 IST2018-08-29T03:48:21+5:302018-08-29T03:48:21+5:30
अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की जनरल काउंसिल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार देश के भगवाकरण का प्रयास कर रही है। हम सब सबक सिखाएं।’’

DMK अध्यक्ष बनते ही स्टालिन ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, दिया ये बयान
चेन्नई, 29 अगस्त: डीएमके अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद एम के स्टालिन ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया और केंद्र सरकार पर देश के ‘भगवाकरण’ का प्रयास करने के आरोप लगाए।
अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की जनरल काउंसिल की पहली बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार देश के भगवाकरण का प्रयास कर रही है। हम सब सबक सिखाएं।’’
स्टालिन के लगातार प्रहार से इस कयास पर विराम लग गया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले द्रमुक और भाजपा एक दूसरे के करीब आते प्रतीत हो रहे हैं।
द्रमुक ने हाल में घोषणा की थी कि पार्टी के संरक्षक एम. करूणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए 30 अगस्त को आयोजित प्रार्थना सभा में भाजपा प्रमुख अमित शाह हिस्सा लेंगे जिससे यह कयास तेज हो गया था।
बहरहाल कल भाजपा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर राव बैठक में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इससे पहले करूणानिधि के निधन पर राष्ट्रीय शोक घोषित करने और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किए जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों को स्थगित करने की भाजपा की पहल से द्रमुक के साथ रिश्तों में सुधार के तौर पर देखा जा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चेन्नई जाकर द्रविड़ नेता को श्रद्धांजलि देना और स्टालिन द्वारा नयी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने को भी लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा की तरफ से नये सहयोगी को रिझाने का प्रयास करते माना गया।