लाइव न्यूज़ :

सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद का कार्यकाल हुआ समाप्त, CWC बैठक में कल राहुल के पक्ष में खड़े होंगे अधिकांश नेता

By शीलेष शर्मा | Updated: August 23, 2020 21:10 IST

सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, तो ऐसे में इस्तीफा देने की बात ही नहीं है। यह जरूर है कि सोनिया गांधी ने इस पद पर आगे भी बने रहने से इनकार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देकल होने वाली कार्य समिति की बैठक में ज़बरदस्त हंगामा होने की ख़बरें हैं।आज दिन भर राहुल समर्थकों और नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं की बैठकें होती रहीं ताकि कल के लिए रणनीति बनायी जा सके।लोक सभा के अधिकांश पार्टी सांसदों का भी समर्थन राहुल गांधी के पक्ष में खड़ा हो गया है।

नई दिल्ली:कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर छिड़ा संग्राम उग्र हो गया है।  इधर सोनिया गांधी ने पार्टी के महासचिव के सी वेणुगोपाल को आज साफ़ कर दिया  कि अंतरिम अध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है अतः पार्टी नए अध्यक्ष के चयन के प्रक्रिया शुरू करे। सूत्रों की मानें तो सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष पद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, तो ऐसे में इस्तीफा देने की बात ही नहीं है। यह जरूर है कि सोनिया गांधी ने केवल आगे इस पद पर बने रहने से इनकार कर दिया है। 

ऐसे में कल होने वाली कार्य समिति की बैठक में ज़बरदस्त हंगामा होने की ख़बरें हैं। आज दिन भर राहुल समर्थकों और नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने वाले नेताओं की बैठकें होती रहीं ताकि कल के लिए रणनीति बनायीं जा सके।  

सूत्र बताते हैं कि कल बैठक प्रारम्भ होते ही राहुल को  फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग उठेगी, मांग उठाने वाले इस बात पर भी ज़ोर देंगे कि जिन नेताओं ने नेतृत्व के सवाल को लेकर हंगामा खड़ा किया है उनके विरुद्ध करवाई हो।

पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाने की मांग करनेवाले आनंद शर्मा, ग़ुलामनवी आज़ाद , कपिल सिब्बल , विवेक तन्खा , पृथ्वी राज चव्हाण, वीरप्पा मोइली , शशि थरूर , भूपेंद्र हूडा , राज बब्बर , मनीष तिवारी और मुकुल वासनिक जैसे नेताओं को लेकर पार्टी का क्या रुख हो इस पर भी फैसला लिए जाने की मांग वह नेता करेंगे जो राहुल को फिर से अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।  

गांधी परिवार के समर्थन में पार्टी नेताओं का एक बड़ा वर्ग खुल कर सामने आ गया है , उनकी मांग है कि या तो राहुल अध्यक्ष पद संभाले अथवा सोनिया गाँधी के ही नेतृत्व में पार्टी काम करे। इन नेताओं में भूपेश बघेल , कैप्टन अमरिंदर सिंह, अधीर रंजन चौधरी, वी नारायण सामी के अलावा वे सभी युवा नेता शामिल हैं जो राहुल से जुड़े हुए हैं। 

लोक सभा के अधिकांश पार्टी सांसदों का भी समर्थन राहुल के पक्ष में खड़ा हो गया है। पार्टी के नेता सलमान ख़ुर्शीद का कहना था कि राहुल को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पूरा समर्थन है अतः उनको पार्टी की बागडोर संभालनी चाहिए। माणिक टैगोर , चल्ला वी रेड्डी , अमित चावड़ा सहित तमाम प्रदेश के नेताओं ने राहुल के पक्ष में लामबंदी कर ली है।  

पार्टी सूत्र बताते हैं कि नेतृत्व परिवर्तन की मांग करने वाले नेताओं के पीछे पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का दिमाग काम कर रहा है जबकि पार्टी के अन्य नेता गाँधी परिवार को अलग रखकर किसी दूसरे नेता को पार्टी का अध्यक्ष स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।  कल की बैठक में इसी सवाल पर ज़ोरदार हंगामा होगा जिसके बाद नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया तय करने को लेकर फैसला हो सकता है।

टॅग्स :सोनिया गाँधीकांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा