माकन, अग्रवाल, लवली और चोपड़ा से मिलीं सोनिया गांधी, चाको ने कहा- 2या 3 दिनों के भीतर दिल्ली के लिए नए अध्यक्ष की घोषणा करेंगे

By भाषा | Published: September 5, 2019 08:55 PM2019-09-05T20:55:43+5:302019-09-05T20:55:43+5:30

सूत्रों के अनुसार दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों अजय माकन, जेपी अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली और सुभाष चोपड़ा ने सोनिया के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस बैठक के बाद एक नेता ने बताया, ‘‘सोनिया ने हमसे राय ली।

Sonia Gandhi meets Maken, Agarwal, Lovely and Chopra, Chacko said - will announce new president for Delhi within 2 or 3 days | माकन, अग्रवाल, लवली और चोपड़ा से मिलीं सोनिया गांधी, चाको ने कहा- 2या 3 दिनों के भीतर दिल्ली के लिए नए अध्यक्ष की घोषणा करेंगे

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का पिछले महीने निधन हो गया था जिसके बाद से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद रिक्त है।

Highlightsहमने उन्हें अपने सुझाव दिए और कहा कि वह जो भी फैसला करेंगी वो सबको स्वीकार्य होगा।दिल्ली कांग्रेस के AICC प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि दिल्ली के चार पूर्व पार्टी अध्यक्षों ने सोनिया गांधी से मुलाकात की।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली इकाई के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चल रही कवायद के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार पूर्व अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनकी राय ली।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षों अजय माकन, जेपी अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली और सुभाष चोपड़ा ने सोनिया के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। इस बैठक के बाद एक नेता ने बताया, ‘‘सोनिया ने हमसे राय ली। हमने उन्हें अपने सुझाव दिए और कहा कि वह जो भी फैसला करेंगी वो सबको स्वीकार्य होगा।’’ दिल्ली कांग्रेस के AICC प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि दिल्ली के चार पूर्व पार्टी अध्यक्षों ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। उसने कहा है कि हम 2-3 दिनों के भीतर दिल्ली के लिए नए अध्यक्ष की घोषणा करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का पिछले महीने निधन हो गया था जिसके बाद से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पद रिक्त है। नये प्रदेश अध्यक्ष के लिए शीला के पुत्र और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, अजय माकन, सुभाष चोपड़ा और वरिष्ठ नेता योगानंद शास्त्री सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा चल रही है।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नए अध्यक्ष का चयन इस मायने में महत्वपूर्ण है कि अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा और आम आदमी पार्टी की मौजूदगी में कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही है। 

Web Title: Sonia Gandhi meets Maken, Agarwal, Lovely and Chopra, Chacko said - will announce new president for Delhi within 2 or 3 days

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे