लाइव न्यूज़ :

संत रविदास मंदिर मामलाः आप MLA ने अजय दत्त ने विरोध में अपनी कमीज फाड़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2019 18:06 IST

आप विधायक ने कहा, ‘‘ अगर भारतीय जनता पार्टी हमें जीने नहीं देना चाहती है तो उसे हमें डंडों से मारना चाहिए।’’ रविदास मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढहा दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देधवार को दलित प्रदर्शनकारियों ने इस ध्वंस के खिलाफ सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे और इस हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित बहुत से लोग घायल हो गए थे। 

दिल्ली के अम्बेडकर नगर से विधायक अजय दत्त ने हाल ही में संत रविदास के एक मंदिर को ढहाए जाने के खिलाफ गुरूवार को दिल्ली विधानसभा के बाहर अपनी कमीज फाड़ डाली।

आप विधायक ने कहा, ‘‘ अगर भारतीय जनता पार्टी हमें जीने नहीं देना चाहती है तो उसे हमें डंडों से मारना चाहिए।’’ रविदास मंदिर को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ढहा दिया था। बुधवार को दलित प्रदर्शनकारियों ने इस ध्वंस के खिलाफ सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इससे दिल्ली के विभिन्न भागों में यातायात ठहर सा गया था।

प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से मंदिर को दोबारा बनाए जाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी हिंसक हो उठे और इस हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित बहुत से लोग घायल हो गए थे। 

रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में हुई हिंसा का बसपा से कोई लेना-देना नहीं : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में रविदास मंदिर ढहाये जाने के विरोध में हुई तोड़फोड़ को अनुचित बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में बुधवार को जो तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं वे अनुचित हैं और उससे बसपा का कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बसपा संविधान और कानून का हमेशा सम्मान करती है और वह कानून के दायरे में रहकर ही संघर्ष करती है।

मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं को हिदायत दी कि तुगलकाबाद में रविदास मंदिर गिराए जाने की अति दुखद घटना के बाद अगर सरकार वहां धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाती है तो कार्यकर्ता उसका उल्लंघन ना करें और घटनास्थल पर जबरन जाने की कोशिश ना करें ताकि सरकार को निरंकुश और द्वेषपूर्ण कार्रवाई करके उन्हें प्रताड़ित करने का कोई मौका न मिल सके। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 10 अगस्त को मंदिर गिरा दिया था।

इसके विरोध में बृहस्पतिवार को दलितों का प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंदिर स्थल तक जाने की अनुमति नहीं दी थी जिसके कारण प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। इसे काबू में करने के लिये पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसूगैस छोड़नी पड़ी। इस मामले में 'भीम आर्मी' के संस्थापक चंद्रशेखर समेत करीब 96 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि सरकार तुगलकाबाद में भूखंड दलित समुदाय को सौंपे और मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाए। 

टॅग्स :इंडियाआम आदमी पार्टीअरविन्द केजरीवालदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा