संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व करने से रोकना, पार्टी को नष्ट कर देगा

By भाषा | Published: August 30, 2020 04:22 PM2020-08-30T16:22:20+5:302020-08-30T16:22:20+5:30

संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित अपने साप्ताहित स्तंभ रोकटोक में लिखा है, एक गैर गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष होना अच्छा विचार है लेकिन इन 23 में से किसी में भी वह क्षमता नहीं है।

Sanjay Raut says Stopping Rahul Gandhi from leading Congress will destroy the party | संजय राउत ने कहा, राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व करने से रोकना, पार्टी को नष्ट कर देगा

Sanjay Raut (File Photo)

Highlightsसंजय राउत ने कहा, वृद्धा का क्या किया जाए? यह राहुल गांधी को ही तय करना चाहिए।राउत ने कहा, राहुल गांधी को रोकने की सक्रियता पार्टी के अस्तित्व को ही नष्ट करने वाली सिद्ध होगी

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार (30 अगस्त) को कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से रोकना देश की इस पुरानी पार्टी के ‘‘अस्तित्व को ही नष्ट’’ करने वाला सिद्ध होगा। संजय राउत ने शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित अपने साप्ताहित स्तंभ ‘रोकटोक’ में लिखा है कि कांग्रेस में एक ऐसे नेता की कमी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहे। उन्होंने 23 कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को ‘‘पूर्णकालिक’’ सक्रिय नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि इन नेताओं को सक्रिय होने से कौन रोक रहा है।

राउत ने कहा, ‘‘राहुल गांधी को रोकने की सक्रियता पार्टी के अस्तित्व को ही नष्ट करने वाली सिद्ध होगी।’’ राउत ने कहा कि एक गैर गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष होना अच्छा विचार है लेकिन इन 23 में से किसी में भी वह क्षमता नहीं है। राउत की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सत्ता में है।

संजय राउत ने पूर्व कांग्रेस नेताओं द्वारा गठित की गई क्षेत्रीय पार्टियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस अभी भी पूरे भारत में मौजूद है, सिर्फ मूल चेहरे पर मुखौटे बदल गए हैं। यदि उन मुखौटों को उतारकर फेंक दिया जाए तो पार्टी देश में एक मजबूत पार्टी के रूप में खड़ी हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत वी एन गाडगिल ने कांग्रेस को कभी भी न मरने वाली एक वृद्धा बताया था। राउत ने कहा, ‘‘वृद्धा का क्या किया जाए? यह राहुल गांधी को ही तय करना चाहिए।’’ 

Web Title: Sanjay Raut says Stopping Rahul Gandhi from leading Congress will destroy the party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे