लाइव न्यूज़ :

सचिन पायलट ने कहा- हमारा ध्यान पार्टी को मजबूत करने पर होना चाहिए

By भाषा | Updated: September 11, 2020 16:03 IST

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि मीडिया में आ रहा है कि चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, आक्रमण कर रहा है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार का इस बारे में न तो कोई स्पष्ट रुख है न ही जवाब देने की मंशा है।

Open in App
ठळक मुद्देसचिन पायलट ने कहा कि ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दे मीडिया में चल रहे हैं लेकिन असली मुद्दा अर्थव्यवस्था व देश के सीमा पर चीनी घुसपैठ का मुद्दा गायब है।सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और पूरा देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा हुआ है।सचिन पायलट ने कहा कि चीनी घुसपैठ पर जवाबी कार्रवाई अगर केंद्र सरकार करती है तो पूरा देश एकजुटता से उसका समर्थन करेगा।

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को कहा कि इस समय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का ध्यान राज्य में पार्टी को मजबूत करने पर होना चाहिए। पार्टी प्रभारी अजय माकन के संवाद कार्यक्रम के दौरान पार्टी के ही विभिन्न गुटों में नारेबाजी की कथित घटनाएं सामने आई हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि इसे नकारात्मकता से नहीं लेना चाहिए। पायलट ने कहा, ‘‘कार्यकर्ताओं में जोश हैं, सब मिलकर काम करना चाहते हैं इसलिए मुझे लगता है कि कुछ लोगों ने अति उत्साह में अपनी बात रखी होगी। सीमित कार्यक्रम हो और ज्यादा लोग आ जाते हैं तो थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो जाता है लेकिन इसे नकारात्मकता से इसे नही लेना चाहिए।’’

उन्होंने, ‘‘मुझे लगता है कि हम सबका ध्यान इस बात पर केन्द्रित हो कि पार्टी कैसे मजबूत हो। आगे पंचायती चुनाव, नगरपालिका चुनाव होने हैं। मैंने कहा है कि 36 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं इसलिए हमें उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

इसके साथ ही पायलट ने पार्टी प्रभारी माकन द्वारा संभागवार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद के कार्यक्रम को सकारात्मक कदम बताया। कांग्रेस द्वारा ‘स्पीकअप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधे जाने को लेकर पायलट ने कहा कि इस बारे में पार्टी नेता राहुल गांधी की बातें बहुत जायज हैं क्योंकि देश आर्थिक मोर्चे पर भयंकर संकट में है।

जीडीपी में भारी गिरावट हुई जो उद्योग बंद हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया, जबकि हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी, वेतन में कटौती हो रही हैं, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।’’

पायलट ने कहा कि वहीं मीडिया में आ रहा है कि चीन हमारी सीमा में घुस रहा हैं, आक्रमण कर रहा है लेकिन सरकार का इस बारे में न तो कोई स्पष्ट रुख है न ही जवाब देने की मंशा है। उन्होंने कहा, ‘‘ध्यान हटाने के लिए दूसरे मुद्दे मीडिया में चल रहे हैं लेकिन असली मुद्दा अर्थव्यवस्था का आंतरिक सुरक्षा का है, सीमाओं पर जो लगातार अतिक्रमण हुआ है उसका है।’’

पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और पूरा देश अपनी सेनाओं के साथ खड़ा हुआ है, जो भी जवाबी कार्रवाई करनी है अगर केंद्र सरकार करती है तो पूरा देश एकजुटता से उसका समर्थन करेगा। 

टॅग्स :सचिन पायलटचीनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा