बबीता फोगाट के ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में मचाई खलबली, लिखा- पायलट उड़ान भरने के लिए तैयार

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 13, 2020 09:26 AM2020-07-13T09:26:24+5:302020-07-13T10:50:01+5:30

राजस्थान में कांग्रेस की मौजूदा सरकार संकट में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो उनकी सरकार गिराने में लगी है...

Sachin Pilot Exit Today? , Babita Phogat Tweet- Pilot udaan bharne ko taiyar hai | बबीता फोगाट के ट्वीट ने राजस्थान की राजनीति में मचाई खलबली, लिखा- पायलट उड़ान भरने के लिए तैयार

सचिन पायलट ने रविवार को पार्टी से बगावत के संकेत दिए हैं।

Highlightsसंकट में अशोक गहलोत की सरकार।राजस्थान में बागी हुए उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट।सोमवार को बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक।

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार रात दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार संकट में है और कांग्रेस समेत कुछ निर्दलीय विधायकों ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया है। एक अधिकारिक बयान में पायलट ने कहा कि वह सोमवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।

अल्पमत में गहलोत सरकार

पायलट ने कहा कि 30 से अधिक कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों द्वारा उन्हें समर्थन देने के वादे के बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में है। शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सरकार को भाजपा द्वारा अस्थिर करने के प्रयास का आरोप लगाने के बाद राजनीतिक संकट के बीच पायलट की यह पहली प्रतिक्रिया है।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/sachin-pilot/'>सचिन पायलट</a><a href='https://www.lokmatnews.in/topics/rajasthan/'>राजस्थान</a> सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं।
सचिन पायलट राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं।

बबीता फोगाट के ट्वीट ने मचाई खलबली

चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट सोशल मीडिया पर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "पायलट उड़ान भरने के लिए तैयार है।"

दिल्ली गए थे तीन विधायक

यह आरोप लगाया गया था कि भाजपा मध्यप्रदेश की तर्ज पर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है, जबकि पार्टी के विधायक और निर्दलीय विधायक गहलोत के नेतृत्व में विश्वास प्रकट करने के लिये उनके घर पर मुलाकात कर हैं।

पायलट के समर्थक माने जाने वाले कुछ विधायकों के शनिवार को दिल्ली में होने के वजह से गुटबाजी की चर्चा को हवा मिली थी। हालांकि तीन ऐसे विधायकों ने जयपुर आकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली वे अपने व्यक्तिगत कारणों से गए थे। दानिश अबरार, चेतन डूडी और रोहित बोहरा ने कहा कि उनके बारे में मीडिया ने आंशका जताई थी, लेकिन वो पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन पार्टी के एक सच्चे सिपाही के जैसे करेंगे। 

सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।
सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है।

सोमवार को बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट

रविवार देर शाम इन विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पायलट की ओर से बयान जारी किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसके बारे में पायलट ने कहा कि वो इस बैठक में शामिल नहीं होंगे। 

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
Rajasthan Political Crises Update: Congress President and Deputy Chief Minister Sachin Pilot claimed on Sunday night that the Ashok Gehlot government was in crisis and some independent legislators including the Congress had promised to support him.


Web Title: Sachin Pilot Exit Today? , Babita Phogat Tweet- Pilot udaan bharne ko taiyar hai

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे