तेजस्वी यादव पर महागठबंधन में बवाल, RLSP, HAM और VIP ने कहा-शरद यादव हो बिहार में सीएम प्रत्याशी

By भाषा | Published: February 14, 2020 04:02 PM2020-02-14T16:02:40+5:302020-02-14T16:02:40+5:30

महागठबंधन में शामिल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ''लालू जी बाहर रहते तो ठीक है पर वह आज बाहर नहीं हैं तो स्वभाविक रूप से एक ऐसा चेहरा चाहिए और उसमें शरद यादव जी हैं और जहां तक मुख्यमंत्री की बात है तो मुख्यमंत्री कौन होगा वह तो फिर मिलकर तय होगा।’’

RLSP, HAM and VIP in the grand alliance on Tejashwi Yadav said - Sharad Yadav should be CM candidate in Bihar | तेजस्वी यादव पर महागठबंधन में बवाल, RLSP, HAM और VIP ने कहा-शरद यादव हो बिहार में सीएम प्रत्याशी

जदयू छोड़ने के बाद शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल बनाया।

Highlightsविकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शरद के बारे में कहा, ''हमारे अभिभावक हैं। मधेपुरा से सांसद रहे शरद यादव पूर्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के प्रमुख थे।

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रस्ताव दिया कि दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के "चेहरे" के रूप में पेश किया जाए।

चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद की पार्टी राजद उनके छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एकतरफा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है पर महागठबंधन में शामिल कुशवाहा ने कहा, ''लालू जी बाहर रहते तो ठीक है पर वह आज बाहर नहीं हैं तो स्वभाविक रूप से एक ऐसा चेहरा चाहिए और उसमें शरद यादव जी हैं और जहां तक मुख्यमंत्री की बात है तो मुख्यमंत्री कौन होगा वह तो फिर मिलकर तय होगा।’’

इस महागठबंधन में शामिल एक अन्य दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने शरद के बारे में कहा, ''हमारे अभिभावक हैं। इनका पुराना 42 साल का अनुभव (राजनीतिक) है। जो भी राय, विचार देंगे निश्चित तौर पर हमलोग मानेंगे।’’ बिहार के मधेपुरा से सांसद रहे शरद यादव पूर्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के प्रमुख थे।

उन्होंने कहा, ''मुझे जो भी जिम्मेवारी सौंपी गयी हमेशा सेवा देने में खुशी हुई। सबके साथ आम सहमति बनाने के बाद चेहरा भी होगा। चेहरा क्यों नहीं होगा लेकिन बैठकर सभी लोग रास्ता और राह निकालेंगे।'' जदयू छोड़ने के बाद शरद यादव ने लोकतांत्रिक जनता दल बनाया और पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी घटक दलों के सहयोग से मधेपुरा से चुनाव लड़ा था।

राजद के बाद महागठबंधन में दूसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि गठबंधन के सभी सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद नेतृत्व पर कोई निर्णय लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा “नेतृत्व के सवाल को महागठबंधन के सभी घटक एक उचित समय पर संयुक्त रूप से तय करेंगे। लोग तब तक व्यक्तिगत राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं।’’

बिहार में पांच विधानसभा सीटों के लिए पिछले साल हुए उपचुनाव के दौरान सीटों के बंटवारे में अनदेखी से नाराज चल रहे महागठबंधन के एक अन्य घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी समन्वय समिति नहीं बनाए जाने पर महागठबंधन से बाहर निकलने की धमकी दे चुके हैं।

वहीं राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने कहा कि "तेजस्वी का कोई विकल्प नहीं है"। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता (तेजस्वी) मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर पसंद और योग्य हैं। शरद यादव एक राष्ट्रीय नेता हैं।

उन्हें राज्य में विशिष्ट भूमिका तक सीमित नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लडने की घोषणा कर चुके हैं पर इस चुनाव में प्रदेश के विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा यह अभी महागठबंधन के घटक दलों के बीच अब तक तय नहीं हो पाया है। 

Web Title: RLSP, HAM and VIP in the grand alliance on Tejashwi Yadav said - Sharad Yadav should be CM candidate in Bihar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे