पटना, 22 मार्च; आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ओपेन लैटर लिखा है। इस पत्र में बिहार में बढ़ रहे सांप्रदायिक तनाव पर चिंता जताते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि राज्य में जिस तरह से हिंसा का वातावरण पैदा किया जा रहा है, वह जनता के हित में नहीं है। साथ ही नीतीश कुमार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राजधर्म वाली सीख से नसीहत लेने की अपील की है।
खुला पत्र के बाद 21 मार्च को तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, हम जितना बीजेपी को दोषी मानते हैं, उससे भी ज्यादा हम बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दोषी मानते हैं। जो भी हिंसा हुई है, चाहे वह अररिया हो, दरभंगा हो या फिर भागलपूर इन सबके दोषी नीतीश जी हैं।
उन्होंने आगे कहा, जिन लोगों ने दंगा भड़काया है, वह दबंग होकर घोटाले करते हैं। गिरिराज सिंह दलितों के जमीन पर कब्जा कर लेते हैं और सात महीने तक कोई केस दर्ज नहीं होता है। इनकी दबंगई JDU के सामने ही चलती है। नीतीश जी एकदम डरपोक किस्म का फैसला ले रहे हैं।
तेजस्वी ने खुला पत्रा में लिखा, 'जब से राज्य में NDA सरकार बनी है तब से हिंसा की अनेकों वारदातें हो चुकी हैं जिसमें अफवाह फैला कर एक विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया और उस क्षेत्र के लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का प्रयास किया गया। अभी भागलपुर में भी बिना प्रशासनिक अनुमति के संघ समर्थित एक जुलूस निकाला गया और ठीक उसके बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में गोलियां तक चली।'
यहां देखें तेजस्वी का पत्र