केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का दावा- मेरा दिया 'गो कोरोना गो' नारा पूरी दुनिया में हो चुका है फेमस

By भाषा | Published: April 6, 2020 02:35 PM2020-04-06T14:35:39+5:302020-04-06T14:35:39+5:30

रामदास अठावले ने कहा, "मैंने फरवरी में नारा दिया था, उस वक्त लोग कह रहे थे कि क्या इससे कोरोना चले जाएगा? अब हम इस नारे को पूरी दुनिया में देख रहे हैं।"

Ramdas Athawale claims his slogan Go Corona Go being used all over the world | केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का दावा- मेरा दिया 'गो कोरोना गो' नारा पूरी दुनिया में हो चुका है फेमस

रामदास आठवले को रविवार को भी बांद्रा स्थित आवास पर गो कोरोना गो नारा लगाते हुए देखा गया। (फाइल फोटो)

Highlightsरामदास आठवले ने दावा किया कि उनका दिया हुआ नारा 'गो कोरोना गो' पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है।रामदास अठावले ने कहा ने कहा कि मैंने यह नारा फरवरी में दिया था, जब भारत में कोविड-19 को लेकर हालात इतने बुरे नहीं थे।

मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार को दावा किया कि उनका दिया हुआ नारा 'गो कोरोना गो' पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। मंत्री ने कहा कि पहले सवाल उठाए गए थे कि क्या इस तरह का नारा मददगार होगा, लेकिन इसके व्यापक इस्तेमाल से नारे का असर साबित हुआ है।

उन्होंने कहा, "मैंने फरवरी में नारा दिया था, जब भारत में कोविड-19 को लेकर हालात इतने बुरे नहीं थे। उस वक्त लोग कह रहे थे कि क्या इससे कोरोना चले जाएगा? अब हम इस नारे को पूरी दुनिया में देख रहे हैं।"

रविवार रात नौ बजे जब पूरे देश में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घरों की बत्ती बुझाकर दीपक, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च जला रहे थे तब रामदास आठवले को उनके बांद्रा स्थित आवास पर परिजनों के साथ यह नारा लगाते हुए देखा गया।

फरवरी में आठवले, मुंबई में चीन के महावाणिज्य दूत तांग गुओकाई और बौद्ध भिक्षुओं के एक प्रार्थना सभा में 'गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था।

गत 20 फरवरी को गेटवे ऑफ इंडिया पर एक प्रार्थना सभा में वीडियो बनाया गया था। तब चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप रोकने की प्रार्थना के साथ यह नारा लगाया गया।

Web Title: Ramdas Athawale claims his slogan Go Corona Go being used all over the world

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे