हॉर्स ट्रेडिंग में कामयाबी नहीं मिली तो राज्यसभा चुनाव स्थगित किए: अशोक गहलोत

By प्रदीप द्विवेदी | Published: March 25, 2020 07:42 AM2020-03-25T07:42:57+5:302020-03-25T07:42:57+5:30

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को एक दिन पहले स्थगित करने का निर्णय निश्चित रूप से संदेह के घेरे में है, क्योंकि बीजेपी गुजरात और राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग में सफल नहीं हो पा रही है, वे कुछ और समय चाहते हैं. लोकतंत्र के लिए यह दु:खद दिन है.

Rajya Sabha elections postponed because horse trading is not successful: Ashok Gehlot | हॉर्स ट्रेडिंग में कामयाबी नहीं मिली तो राज्यसभा चुनाव स्थगित किए: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत। (फाइल फोटो)

Highlightsराज्यसभा के चुनाव को स्थगित करने को सीएम अशोक गहलोत ने लोकतंत्र के लिए दु:खद दिन करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया- किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए ईसीआई द्वारा लिया गया निर्णय निंदनीय है.

राज्यसभा के चुनाव को स्थगित करने को सीएम अशोक गहलोत ने लोकतंत्र के लिए दु:खद दिन करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया- किसी भी राजनीतिक दल को विश्वास में लिए बिना राज्यसभा चुनाव को स्थगित करने के लिए ईसीआई द्वारा लिया गया निर्णय निंदनीय है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि संसद कल तक जारी थी और कल आयोजित हुए मप्र के शपथ समारोह को भी जानबूझकर नजरअंदाज किया गया.

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को एक दिन पहले स्थगित करने का निर्णय निश्चित रूप से संदेह के घेरे में है, क्योंकि बीजेपी गुजरात और राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग में सफल नहीं हो पा रही है, वे कुछ और समय चाहते हैं. लोकतंत्र के लिए यह दु:खद दिन है.

उल्लेखनीय है कि राज्य में 26 मार्च को होने वाले राज्य सभा चुनाव भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से स्थगित कर दिये गये हैं.

राज्य सभा चुनाव के राजस्थान के रिटर्निंग अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य सभा चुनाव स्थगित कर दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में राज्य सभा के स्थगित हुए चुनाव की सूचना सभी चारों अभ्यार्थियों और विधायकों को दे दी गई है.

उन्होंने बताया कि चुनाव की तिथि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किये जाने पर विधायकों और अभ्यार्थियों को सूचित कर दिया जायेगा. माथुर ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से राज्य में राज्य सभा के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन- 2020 स्थगित कर दिये गये हैं.

Web Title: Rajya Sabha elections postponed because horse trading is not successful: Ashok Gehlot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे