राज्यसभा चुनाव 2020: मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन भरा, जीतना तय, कर्नाटक से भाजपा ने दो प्रत्याशी उतारे

By भाषा | Published: June 8, 2020 04:55 PM2020-06-08T16:55:20+5:302020-06-08T16:55:20+5:30

कर्नाटक में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, डी.के. शिवकुमार और पार्टी के विधायक एक बैठक के लिए बेंगलुरु में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति कार्यालय में इकट्ठा हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे यहां से राजयसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हैं।

Rajya Sabha Elections 2020 Mallikarjun Kharge filed nomination, BJP fielded two candidates from Karnataka | राज्यसभा चुनाव 2020: मल्लिकार्जुन खड़गे ने नामांकन भरा, जीतना तय, कर्नाटक से भाजपा ने दो प्रत्याशी उतारे

खड़गे की जीत निश्चित मानी जा रही है। निर्वाचन के बाद राज्यसभा में खड़गे पहली बार पहुंचेंगे। (photo-ani)

Highlightsनामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद शिवकुमार ने खड़गे को ‘बी फॉर्म’ जारी किया।कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी की 25 जून को सेवानिवृत्ति के साथ रिक्त हो जाएंगी। विधानसभा में कांग्रेस के 68 विधायक हैं और यह चार सीटों में से एक सीट पर अपने खुद के दम पर आसानी से जीत सकती है।

बेंगलुरुः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में सोमवार को कर्नाटक से नामांकन पत्र दाखिल किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार, नेता विपक्ष सिद्धरमैया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा सचिव एम के विशालक्षी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया, जो राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसके बाद शिवकुमार ने खड़गे को ‘बी फॉर्म’ जारी किया। कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा चुनाव के लिए पांच जून को खड़गे को पार्टी का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।

कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है जो कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद (एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी की 25 जून को सेवानिवृत्ति के साथ रिक्त हो जाएंगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख नौ जून है। विधानसभा में कांग्रेस के 68 विधायक हैं और यह चार सीटों में से एक सीट पर अपने खुद के दम पर आसानी से जीत सकती है।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया

इसलिए खड़गे की जीत निश्चित मानी जा रही है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद खड़गे ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया तथा कहा कि वह उनकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं विधायकों से अपील करता हूं कि यदि चुनाव होता है तो वे मेरा समर्थन करें।’’ निर्वाचन के बाद राज्यसभा में खड़गे पहली बार पहुंचेंगे। इससे पहले वह अपने चार दशक से अधिक समय के कार्यकाल में सीधे लोगों द्वारा निर्वाचित किए जाते रहे हैं।

अजेय नेता के रूप में जाने जाते रहे खड़गे को अपने राजनीतिक करियर में पहली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा से भाजपा के उमेश जाधव से 95,452 मतों से हार का सामना करना पड़ा। नौ बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रहे 77 वर्षीय खड़गे पूर्ववर्ती लोकसभा में कांग्रेस के सदन के नेता थे। संप्रग सरकार के दौरान वह रेल और श्रम मंत्री भी रह चुके हैं। वह कर्नाटक में कांग्रेस सरकारों के दौरान भी मंत्री रह चुके हैं। विगत में वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कर्नाटक विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे हैं।

हमें उम्मीद है कि वह लगातार लोगों की आवाज उठाते रहेंगे

खड़गे को राष्ट्रीय स्तर का नेता करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘‘उन्हें उम्मीदवार बनाने के लिए हमारे ऊपर हमारी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं सहित देश के विभिन्न विपक्षी दलों का दबाव था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किसी दूसरे विचार के बिना उनके नाम को मंजूरी दे दी और इससे हमारे सभी कार्यकर्ता संतुष्ट हुए हैं।’’ शिवकुमार ने कहा, ‘‘उनका (खड़गे) अनुभव बेमिसाल है...और हमें उम्मीद है कि वह लगातार लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।’’

उन्होंने कहा कि खड़गे को राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस विधायक दल ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि व्यापक अनुभव वाले खड़गे में पार्टी और राज्य का प्रभावी प्रतिनिधित्व करने तथा राज्यसभा में भाजपा का सामना करने की सभी क्षमताएं हैं। जद (एस) के संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा राज्यसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

विधानसभा में उनकी पार्टी के 34 विधायक हैं और वह अपने दम पर राज्यसभा की एक भी सीट जीतने में सक्षम नहीं है। पार्टी को इसके लिए कांग्रेस के अतिरिक्त मतों की आवश्यकता होगी। उम्मीदवारों को जीत के लिए कम से कम 45 मतों की आवश्यकता है।

विधानसभा में अध्यक्ष सहित भाजपा के 117 सदस्य हैं और पार्टी आसानी से दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने सोमवार को प्रदेश इकाई की सिफारिशों की अनदेखी करते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए एरन्ना कडाडी और अशोक गस्ती को उम्मीदवार बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। 

भाजपा ने राज्यसभा चुनावों में कडाडी, गस्ती को उम्मीदवार के तौर पर उतारा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 19 जून के राज्यसभा चुनावों के लिए कर्नाटक से अपने उम्मीदवारों के तौर पर एरन्ना कड़ाडी और अशोक गस्ती को मैदान में उतारा है। पार्टी ने प्रदेश भाजपा की अनुशंसाओं को नजरअंदाज करते हुए ये नाम तय किए हैं। प्रदेश इकाई ने प्रभाकर कोरे, रमेश कत्ती और प्रकाश शेट्टी के नामों की सिफारिश की थी।

दिल्ली में पार्टी की ओर से जारी बयान में इन दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों को भरने के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं। इन सीटों का प्रतिनिधित्व कांग्रेस के राजीव गौड़ा और बी के हरिप्रसाद, भाजपा के प्रभाकर कोरे और जद(एस) के डी कुपेंद्र रेड्डी करते हैं जो 25 जून को उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद रिक्त हो रही हैं।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ जून है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कडाडी और गस्ती दोनों आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं। कडाडी बेलागावी से हैं जबकि गस्ती रायचूर के निवासी हैं। एरन्ना कडाडी ने राजनीति में सक्रिय करियर 1989 में शुरू किया था और 1994 में भाजपा की टिकट पर आरंभवी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में असफल रहे थे। वह 2010 में बेलागावी जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रहे हैं। अशोक गस्ती पेशे से वकील हैं और भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव रहे हैं।

Web Title: Rajya Sabha Elections 2020 Mallikarjun Kharge filed nomination, BJP fielded two candidates from Karnataka

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे