Rajya Sabha Election 2020: महाराष्ट्र से निर्विरोध चुने गए शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी, रामदास आठवले सहित सात प्रत्याशी

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 18, 2020 07:08 PM2020-03-18T19:08:38+5:302020-03-18T19:08:38+5:30

महाराष्ट्र से राज्यसभा की दो सीटें 2 अप्रैल से खाली हैं। औरंगाबाद के पूर्व महापौर कराड ने भाजपा के नए सदस्य हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दल शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा आसानी से एक-एक सीट जीत सकते हैं क्योंकि एक उम्मीदवार को जीतने के लिये 37 वोट चाहिए थे। 

Rajya Sabha Election Seven candidates including Sharad Pawar, Priyanka Chaturvedi, Ramdas Athawale elected unopposed from Maharashtra | Rajya Sabha Election 2020: महाराष्ट्र से निर्विरोध चुने गए शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी, रामदास आठवले सहित सात प्रत्याशी

शरज पवार राज्यसभा में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

Highlightsपवार और आठवले वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं। महाराष्ट्र से राज्यसभा की दो सीटें 2 अप्रैल से खाली हैं।

मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस महासचिव राजीव सातव, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, राकांपा की मंत्री फौजिया खान, भाजपा नेता भागवत कराड और मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भाजपा नेता उदयनराजे भोसले राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।

पवार और आठवले वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं। महाराष्ट्र से राज्यसभा की दो सीटें 2 अप्रैल से खाली हैं। औरंगाबाद के पूर्व महापौर कराड ने भाजपा के नए सदस्य हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दल शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा आसानी से एक-एक सीट जीत सकते हैं क्योंकि एक उम्मीदवार को जीतने के लिये 37 वोट चाहिये। 

पवार के अलावा केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, कांग्रेस के हुसैन दलवई, शिवसेना के राजकुमार धूत, भाजपा के अमर सबले, भाजपा समर्थित निर्दलीय नेता संजय काकड़े और राकांपा के मजीद मेमन का भी राज्यसभा का कार्यकाल दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। 

Web Title: Rajya Sabha Election Seven candidates including Sharad Pawar, Priyanka Chaturvedi, Ramdas Athawale elected unopposed from Maharashtra

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे