Rajya Sabha Election 2020: भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, तीन सीट और चार प्रत्याशी, निर्दलीय विधायकों ने कहा-अशोक गहलोत के साथ

By धीरेंद्र जैन | Published: June 6, 2020 06:34 PM2020-06-06T18:34:25+5:302020-06-06T18:34:25+5:30

राजस्थान के 13 निर्दलीय विधायकों को समर्थन मुख्यमंत्री को माना जा रहा है और कांग्रेस दोनों राज्यसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया जा रहा है।

Rajya Sabha Election 2020 Rajasthan jaipur BJP-Congress clash, three seats and four candidates, Independent MLAs with Ashok Gehlot | Rajya Sabha Election 2020: भाजपा-कांग्रेस में टक्कर, तीन सीट और चार प्रत्याशी, निर्दलीय विधायकों ने कहा-अशोक गहलोत के साथ

भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने भी अशोक गहलोत को देश का बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया।

Highlightsखंडेला विधायक महादेव खंडेला को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था और वे निर्दलीय चुनाव जीते।पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते और उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत मेरे राजनीतिक गुरु हैं।

जयपुरः राज्यसभा चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पार्टी के वरिष्ठ एवं युवा नेताओं से मिलकर अथवा फोन पर मुख्यमंत्री संवाद कर रहे हैं।

राजस्थान के 13 निर्दलीय विधायकों को समर्थन मुख्यमंत्री को माना जा रहा है और कांग्रेस दोनों राज्यसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा किया जा रहा है। खंडेला विधायक महादेव खंडेला को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था और वे निर्दलीय चुनाव जीते। इन्हें अशोक गहलोत का करीबी माना जाता है।

इसी प्रकार पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते और उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत मेरे राजनीतिक गुरु हैं। वहीं सिरोही से विधायक संयम लोढा, गंगापुर सिटी से रामकेश मीना, मारवाड जंक्शन से खुशवीर सिंह जोजावर, शाहपुरा से आलोक बेनीवाल, बहरोड विधायक बलजीत यादव, बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा और श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ आदि कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़े थे। सभी विधायक गहलोत के करीबी माने जाते हैं। भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने भी अशोक गहलोत को देश का बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया।

 

Web Title: Rajya Sabha Election 2020 Rajasthan jaipur BJP-Congress clash, three seats and four candidates, Independent MLAs with Ashok Gehlot

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे