वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम गलत लिखने पर राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 6, 2018 03:11 PM2018-01-06T15:11:24+5:302018-01-06T15:37:26+5:30

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की ओर से राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।

Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu sends privilege notice to Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan against congress leader Rahul Gandhi | वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम गलत लिखने पर राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम गलत लिखने पर राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

ट्विटर पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की चुटकी लेते हुए उनके नाम की गलत स्पेलिंग लिखने के मामले में राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सुप्रीमो राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। नायडू ने यह नोटिस जारी करते हुए लोकसभा स्पीकर सुमीत्रा महाजन को भेज कार्रवाई करने की सिफारिश की है।  

बता दें कि राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य हैं, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई का अधिकार लोकसभा स्पीकर को ही है। वहीं इस बात की संभावना जताई जा रही है कि यह मामला विशेषाधिकार कमेटी को सौंप जा सकता है। इससे पहले राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी की ओर से राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया गया था जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। 

गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर निशाना साधा था। इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन में सफाई देते हुए कहा था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देश के प्रति बचनबद्धता पर सवाल नहीं उठाए थे।



इसके बाद राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था, ''थैंक यू मिस्टर जेटली, देश को  यह याद दिलाने के लिए कि हमारे प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसका वह अर्थ नहीं होता, और जो अर्थ होता है, पीएम वह बात नहीं कहते।'' अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने जेटली की स्पैलिंग 'Jaitlie' लिखी थी।

Web Title: Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu sends privilege notice to Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan against congress leader Rahul Gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे