चुनाव आयोग का ऐलान, 7 दिसंबर को राजस्थान में डाले जाएंगे वोट, 11 को आएंगे नतीजे

By स्वाति सिंह | Updated: October 6, 2018 15:33 IST2018-10-06T15:29:32+5:302018-10-06T15:33:39+5:30

Rajasthan upcoming assembly elections 2018 date and schedule: राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

Rajasthan upcoming assembly elections 2018 date and schedule: Rajasthan goes for poll on 7 december, chunao details here | चुनाव आयोग का ऐलान, 7 दिसंबर को राजस्थान में डाले जाएंगे वोट, 11 को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग का ऐलान, 7 दिसंबर को राजस्थान में डाले जाएंगे वोट, 11 को आएंगे नतीजे

जयपुर, 6 अक्टूबरः राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में वोट डाले जाएंगे और 11 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे। तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।

राजस्थान में कुल 200 सीटों पर वोटिंग होगी। राजस्थान में उम्मीदवार 28 लाख तक खर्च कर पाएंगे। राज्य में 12 नवंबर को चुनाव अधिसूचना जारी होगी। वहीं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी और नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी।  

चुनाव आयोग द्वारा की घोषणाएं-

- चुनावों में EVM और VVPAT का इस्तेमाल होगा
- 15 दिसंबर से पहले पूरी होगी चुनावी प्रकिया
-4 राज्‍यों में एकसाथ होंगे चुनाव 
- दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए चुनाव में पहली बार ब्रेल पर्ची
- मतदान की वीडियोग्राफी की जाएगी

गौरतलब है कि राजस्‍‌थान में कुल 200 सीटों पर चुनाव होते हैं। इनमें से 142 सीट सामान्य हैं, जबकि 33 सीटें अनुसूचित जाति व 25 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

साल 2013 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 163 सीटों के साथ सरकार बनाई थी। जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। तीसरी सबसे बड़ी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी रही जिसे 4, व चौथे नंबर बहुजन समाज पार्टी रही, जिसे 3 सीटों पर जीत मिली। जबकि 7 सीटें निर्दलियों के खाते में गई थीं।

राजस्‍थान में दिसंबर 2013 में वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। दिसंबर 2018 में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है।

बता दें कि शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने राजस्‍थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। आगामी तीन महीनों के भीतर इन तीनों ही राज्यों में चुनाव करा लिए जाएंगे।  

चुनाव आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बीते पांच साल में 16.58 फीसदी मतदाता बढ़े हैं। इनमें 2,47,60,755 पुरुष और 2,27,18,647 महिलाएं हैं। 

English summary :
Election Commission announced the Rajasthan assembly elections date and schedule in the press conference held on 6th October. In this press conference, the Election Commission announced the dates for upcoming Rajasthan Vidhan Sabha Chunao 2018. For Rajasthan polls, votes will be casted in one phase on 7th December and on December 11 Rajasthan assembly elections results will come out. After the assembly elections dates are announced by EC, the code of conduct has been implemented in the state. Voting will take place on 200 seats in Rajasthan.


Web Title: Rajasthan upcoming assembly elections 2018 date and schedule: Rajasthan goes for poll on 7 december, chunao details here

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे