राजस्थान के राज्य सभा की तीन सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में दो सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी सुप्रीमो सोनिया गांधी से इस बारे में मुलाकात कर चुके हैं।
इसी बीच भाजपा ने जोधपुर से पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र गहलोत को अपना राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, मध्य प्रदेश में चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस क्राॅस वोटिंग की संभावना को देखते हुए फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
राजेन्द्र गहलोत शेखावत सरकार में मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में भाजपा के उपाध्यक्ष होने के साथ ही माली समाज के बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी के निधन से खाली सीट के लिए राजेन्द्र गहलोत अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है।