राजस्थान पंचायत चुनावः 97 वर्षीय महिला ने 207 मतों से जीता सरपंच पद, कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे

By भाषा | Published: January 18, 2020 01:53 PM2020-01-18T13:53:56+5:302020-01-18T14:06:17+5:30

नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वाली विद्यादेवी (97) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 207 मतों से पराजित किया।

Rajasthan Panchayat Election: 97-year-old woman won sarpanch post by 207 votes, total 11 candidates were in the fray | राजस्थान पंचायत चुनावः 97 वर्षीय महिला ने 207 मतों से जीता सरपंच पद, कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे

विद्यादेवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षों तक सरपंच रह चुके हैं।

Highlightsसरपंच के पद पर चुनी गई विद्यादेवी को 843 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 636 मत मिले। ग्राम पंचायत में कुल 4200 मतदाताओं में से 2856 मतदाताओं ने मत डाले।

राजस्थान के सीकर जिले में नीमकाथाना उपखंड के पुराणावास ग्राम पंचायत के चुनाव में एक 97 वर्षीय महिला ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है।

नीमकाथाना के उपखंड अधिकारी साधूराम जाट ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान में पुराणावास ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर जीत दर्ज करने वाली विद्यादेवी (97) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 207 मतों से पराजित किया।

उन्होंने बताया कि सरपंच के पद पर चुनी गई विद्यादेवी को 843 मत मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी आरती मीणा को 636 मत मिले। ग्राम पंचायत में कुल 4200 मतदाताओं में से 2856 मतदाताओं ने मत डाले। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

विद्यादेवी के पति भी 1990 से पूर्व लगातार 25 वर्षों तक सरपंच रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत के प्रथम चरण के चुनाव में 87 पंचायत समिति की 2726 ग्राम पंचायतों के 26800 वार्डों के लिए शुक्रवार को मतदान सम्पन्न हुआ। सरपंच पदों के लिए शुक्रवार को ही मतगणना करवाई जाएगी।

Web Title: Rajasthan Panchayat Election: 97-year-old woman won sarpanch post by 207 votes, total 11 candidates were in the fray

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे