सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा, उद्योगों को आर्थिक मदद और गरीबों के खाते में नकद ट्रांसफर हो

By धीरेंद्र जैन | Published: June 18, 2020 07:27 PM2020-06-18T19:27:18+5:302020-06-18T19:27:18+5:30

कोरोना के डर के साये के साथ मार्च माह में स्थगित की गई राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से फिर से शुरू हो गई हैं, जो 3.0 जून तक चलेंगी। इसमें 20 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दूरी और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Rajasthan jaipur delhi CM Ashok Gehlot PM Modi financial assistance industries cash transfer poor's account | सीएम गहलोत ने पीएम मोदी से कहा, उद्योगों को आर्थिक मदद और गरीबों के खाते में नकद ट्रांसफर हो

जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2 संक्रमित मिले। (file photo)

Highlightsमांग बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए और जरूरतमंद गरीब परिवारों को सीधे खातों में केश ट्रांसफर करना चाहिए। प्रदेश में मिले 84 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13626 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 31 मामले भरतपुर में मिले हैं।प्रदेश में हुई 10 कोरोना पीडितों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 323 पहुंच गया।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से गरीबों के खाते में कैश ट्रांसफर और पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं कर पा रही औद्योगिक इकाइयों को आर्थिक सहायता देने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था के जो हालात हैं उससे केन्द्र सरकार भली भांति परिचित है।

ऐसे में मांग बढ़ाने की दिशा में ध्यान देना चाहिए और जरूरतमंद गरीब परिवारों को सीधे खातों में केश ट्रांसफर करना चाहिए। कोरोना के डर के साये के साथ मार्च माह में स्थगित की गई राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज से फिर से शुरू हो गई हैं, जो 3.0 जून तक चलेंगी। इसमें 20 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। परीक्षा केन्द्रों पर दूरी और सेनेटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं आज प्रदेश में मिले 84 नए कोरोना संक्रमितों के साथ राजस्थान में आंकड़ा बढ़कर 13626 हो गया है। आज मिले मामलों में सर्वाधिक 31 मामले भरतपुर में मिले हैं। इसके अतिरिक्त, जयपुर में 28, सिरोही में 7, झुंझुनू में 6, झालावाड़ में 5, चूरू में 3, डूंगरपुर और राजसमंद में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं, प्रदेश में हुई 10 कोरोना पीडितों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 323 पहुंच गया।

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले 2704 जयपुर में हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2254 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1129, पाली में 853, उदयपुर में 629, नागौर में 571, कोटा में 549, अजमेर में 436, सीकर में 410, डूंगरपुर में 393, झालावाड़ में 351, सिरोही में 322, अलवर में 315, झुंझुनूं में 267, धौलपुर में 243, चूरू में 212, जालौर में 204, चित्तौड़गढ़ में 202, भीलवाड़ा में 201, टोंक में 187, राजसमंद में 170, बाड़मेर में 156 और बीकानेर में 146 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुके है।

वहीं, दौसा में 97, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, सवाई माधोपुर में 66, बारां में 62, करौली में 46, हनुमानगढ़ में 45, श्रीगंगानगर में 31, प्रतापगढ़ में 14, बूंदी में 10 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। वहीं अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 69 लोग भी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 323 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 141 की मौत हुई।

इसके अलावा, जोधपुर में 28, भरतपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 12, नागौर में 10, पाली में 8, बीकानेर में 7, चित्तौड़गढ़ में 6, सिरोही, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां में 4, धौलपुर, अलवर, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, उदयपुर, दौसा, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, बाड़मेर, गंगानगर, झुंझुनू, राजसमंद, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए 23 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Web Title: Rajasthan jaipur delhi CM Ashok Gehlot PM Modi financial assistance industries cash transfer poor's account

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे