लाइव न्यूज़ :

मैं यहां बैंगन या सब्जी बेचने नहीं आया, मुख्यमंत्री बनाया गया हूं, सीएम गहलोत का सचिन पायलट पर तीसरा हमला

By धीरेंद्र जैन | Updated: July 20, 2020 19:53 IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले 6 दिनों में पायलट पर तीसरी बार हमला बोलते हुए मीडिया के सामने उन्हें जमकर कोसा और कहा मासूम चेहरे वाले पायलट निकम्मे और नकारा हैं, मैं यहां कोई बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनाया गया हूं।

Open in App
ठळक मुद्देपायलट लोगों को लड़वाने के सिवा कुछ नहीं कर रहे। लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि मैं भी यहां बैंगन या, सब्जी बेचने नहीं आया, मुख्यमंत्री बनाया गया हूं।सचिन पायलट ने गंदा खेलते खेलते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए काम किया।कम उम्र में केंद्रीय मंत्री, राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और फिर उपमुख्यमंत्री बनाया गया किन्तु में गत 6 माह से भाजपा के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे।

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट के कांग्रेस में वापसी के सभी दरवाजे बंद कर देना चाहते हैं। जबकि कांग्रेस का केन्द्रीय नेतृत्व सचिन पायलट को खोना नहीं चाहता और लगातार पायलट को मनाने के लिए प्रयास कर रहा है।

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले 6 दिनों में पायलट पर तीसरी बार हमला बोलते हुए मीडिया के सामने उन्हें जमकर कोसा और कहा मासूम चेहरे वाले पायलट निकम्मे और नकारा हैं, मैं यहां कोई बैंगन बेचने नहीं आया हूं, मुख्यमंत्री बनाया गया हूं।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के समक्ष सचिन पायलट को मासूम चेहरे वाला, हिंदी-अंग्रेजी पर अच्छी कमांड रखने वाला और देशभर के मीडिया को इम्प्रेस करके रखने वाला नेता तो कहा लेकिन गहलोत पायलट पर इस कदर नाराज है कि उन्होंने सचिन पायलट को निक्कमा और नाकारा तक करार दे दिया और कहा कि पायलट लोगों को लड़वाने के सिवा कुछ नहीं कर रहे। लेकिन उन्हें मालूम होना चाहिए कि मैं भी यहां बैंगन या, सब्जी बेचने नहीं आया, मुख्यमंत्री बनाया गया हूं।

सचिन पायलट ने गंदा खेलते खेलते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए काम किया

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने गंदा खेलते खेलते हुए विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए काम किया। वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विश्वास पर खरे नहीं उतरे। उन्हें कम उम्र में केंद्रीय मंत्री, राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष और फिर उपमुख्यमंत्री बनाया गया किन्तु में गत 6 माह से भाजपा के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे।गहलोत ने कहा- हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी 50-50 लाख रुपए की फीस लेते हैं। पायलट कहां से दे रहे हैं? मैं पहले भी कहता रहा हूं कि साजिश चल रही है। किसी को यकीन नहीं होता था। पहले 10 मार्च को खेल होना था। 11 मार्च को इन्हें (पायलट) मानेसर जाना था। मुंबई मे कई बड़े कॉरपोरेट हाउस इन्हें फंडिंग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा- पायलट जयपुर से छिपकर दिल्ली जाते थे। खुद गाड़ी चलाकर जाते थे। वही काम भाजपा के नेता भी कर रहे हैं। गुड़गांव में विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। वहां सभी के मोबाइल ले लिए गए। वहां के लोग नाई से फोन लेकर बात कर हैं, रो रहे हैं। कोई कह रहा है कि वेटर से फोन लेकर बात कर रहा हूं। इधर हमारे लोग तो फ्री हैं। उन्होंने कहा- जिस तरह ये पूरा खेल खेला गया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वो भी नौजवान साथी हैं। उनसे उम्मीद थी कि कांग्रेस के एसेट्स साबित होंगे। उस आदमी ने गुड़गांव के होटल में बाउंसर लगा रखे हैं। किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा।

मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन एवं संगीन आरोपों से मैं दुखी अवश्य हूं, लेकिन हैरान नहीं - पायलट

राजस्थान के पिछले 11 दिनों से जारी सियासी घमासान के दौरान आज कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आरोपा पर सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लगाए जा रहे ऐसे आधारहीन और संगीन आरोपों से मैं दुखी अवश्य हूं लेकिन हैरान नहीं हूं। ये आरोप पूरी तरह से मुझे बदनाम करने और राजस्थान के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मेरे द्वारा उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए किया गया है।

सचिन पायलट ने कहा कि मुझ पर ऐसे निराधार आरोप लगाने वाले विधायक के खिलाफ मैं उचित और सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी छवि खराब करने के लिए मुझ पर इस तरह के और भी संगीन आरोप लगाए जाएंगे, लेकिन मैं डटा रहूंगा।

खरीद-फरोख्त के ऑडियो पर केंद्रीय मंत्री शेखावत को राजस्थान एसओजी ने भेजा नोटिस

राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त से लेकर वायरल हुए ऑडियो को लेकर राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पीएस के जरिये नोटिस देकर उन्हें बयान और वाॅइस सैंपल देने को कहा है। केन्द्रीय मंत्री के सचिव ने यह नोटिस रिसीव किया। साथ ही राजस्थान सरकार ने हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखकर हरियाणा पुलिस कों राजस्थान की एटीएस, एसओजी टीम का सहयोग करने के निर्देश देने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पहले वायरल ऑडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि ऑडियो फर्जी है। मैं मारवाड़ी बोलता हूं जबकि आॅडियो में झुंझुनूं की बोली का टच है। इस आडियो में जिस गजेंद्र का जिक्र किया गया है उसके पद या जगह तक का उल्लेख नहीं है। ऐसा ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार हो सकता है।

गुरुवार देर रात वायरल हुए तीन ऑडियो संजय जैन और गजेंद्र सिंह के नाम सामने आए थे और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने देर रात ही कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह और संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी लेकिन तब से अब तक एसओजी की टीम कोई जानकारी जुटाई में नाकाम रहीं। जबकि 18 जुलाई से जांच के लिए सीआईडी क्राइम ब्रांच और एटीएस-एसओजी एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। वहीं, एसीबी द्वारा भी एफआईआर दर्ज कर ऑडियो सैंपल जांच के लिए एफएसएल के पास भेजे गए। 

टॅग्स :राजस्थानजयपुरअशोक गहलोतसचिन पायलटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा