Bypolls Result LIVE: बीजेपी के लिए 'अशुभ' साबित हुआ बजट, मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस जीती, अजमेर-अलवर में आगे

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 1, 2018 07:41 AM2018-02-01T07:41:33+5:302018-02-01T14:33:30+5:30

अजमेर और अलवर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव को राजस्थान विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। क्या बीजेपी बचा पाएगी अपनी जमीन या कांग्रेस मारेगी बाजी?

Rajasthan Bypoll Results LIVE news updates in Hindi: Who will take momentum | Bypolls Result LIVE: बीजेपी के लिए 'अशुभ' साबित हुआ बजट, मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस जीती, अजमेर-अलवर में आगे

Bypolls Result LIVE: बीजेपी के लिए 'अशुभ' साबित हुआ बजट, मांडलगढ़ विधानसभा से कांग्रेस जीती, अजमेर-अलवर में आगे

राजस्थान की दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। अलवर और अजमेर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए 29 जनवरी को मतदान हुआ था। इन तीन क्षेत्रों में कुल 42 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा। वर्तमान में तीनों क्षेत्र बीजेपी के पास हैं। अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट और अलवर से सांसद चांद नाथ योगी के निधन के बाद यहां उपचुनाव करवाए गए थे। मांडलगढ़ के विधायक कीर्ति कुमारी का भी निधन हो गया था। ताजा अपडेट के अनुसार मांडलगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जीत गए हैं। इसके अलावा अलवर और अजमेर लोकसभा सीट से भी कांग्रेस प्रत्याशी आगे हैं।

राजस्थान उपचुनाव मतगणना LIVE:-

- राजस्थान की मंडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस ने 12976 वोटों से जीत ली है।

- राजस्‍थान की अजमेर लोकसभा सीट पर 45321 और अलवर लोकसभा सीट पर 72101 वोटों से कांग्रेस आगे।

- अलवर लोकसभा सीट- कांग्रेस 30,595 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए है।

- अजमेर लोकसभा सीट- कांग्रेस 7,585 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए है।

- मांडलगढ़ विधानसभा सीट- बीजेपी 3,072 सीट के साथ बढ़त बनाए हुए।


- मांडलगढ़ विधानसभा सीट के रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। बीजेपी 699 वोटों के साथ आगे चल रही है।

- अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी 9,225 वोट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं।


- राजस्थान की दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। अजमेर के मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा बलों का पहरा है।


- राजस्थान की तीनों सीटों के लिए वोटों की गिनती मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 9 बजे से शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे।


Recap: अलवर लोकसभा सीट पर बीजेपी के जवंसत सिंह यादव और कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव के बीच मुकाबला है। अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और बीजेपी के राम स्वरूप लाम्बा के बीच कड़ा मुकाबला है। मांडलगढ़ में बीजेपी के शक्ति सिंह हाडा और कांग्रेस के विवेक धाकड मैदान में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है?

Web Title: Rajasthan Bypoll Results LIVE news updates in Hindi: Who will take momentum

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे