लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनाव 2018: बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 25 नए चेहरों को मिला मौका

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 12, 2018 13:00 IST

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 131 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।

Open in App

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 131 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है।   केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार रात को ये लिस्ट पेश की है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 

राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है। सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश में नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हो जाएगा जो 19 नंवबर तक चलेगा। रविवार शाम को दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद ये लिस्ट जारी हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 131 उम्मीदवारों की सूची में 12 महिला उम्मीदवार, 32 युवा उम्मीदवार, एससी श्रेणी से 17, एसटी श्रेणी से 19 उम्मीदवार हैं। इस लिस्ट में 85 मौजूदा विधायक और 25 नए चेहरे हैं। 

कांग्रेस व भाजपा का प्रमुख एजेंडा

भाजपा का मुख्य एजंेडा इस बार पार्टी को ग्रासरूट स्तर पर मजबूती देना है। जावडेकर के मुताबिक ग्रासरूट स्तर पर मजबूत होने पर भाजपा को चुनौती देना बेहद मुश्किल होगा। यह भी देखने में आ रहा है कि कांग्रेस व कुछ हद तक भाजपा भी एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेष करने से बच रहे हैं। केन्द्रीय स्तर पर कांग्रेस ने मध्यप्रदेष की तर्ज पर राजस्थान में भी वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में नहीं उतारने का निर्णय लिया है।

शायद यही कारण है कि अषोक गहलोत, सीपी जोषी और यहां तक कि सचिन पायलट चुनाव ना लड सिर्फ चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसी तरह वसुंधरा राजे सुराज गौरव यात्रा व जनसंवाद कार्यकमों के माध्यम से जन जन तक अपनी मौजूदगी और पार्टी द्वारा किये कार्यों को पहुंचाने में जुटी हुयी हैं।

वहीं कांग्रेस बूथ जिताओ भ्रष्टाचार मिटाओ के माध्यम से राजस्थान के 51 हजार बूथ के लक्ष्य के द्वारा आम जन तक पहुंच कर भाजपा का असली चेहरा लोगों तक पहुंचाने में लगा है।

इधर हनुमान बेनीवाल की नवगठित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व घनश्याम तिवाडी की भारत वाहिनी पार्टी के द्वारा तीसरा मोर्चा भी प्रबल होता जा रहा है। इन सबके बीच आप और बसपा स्वतंत्र रूप से क्या कुछ कर पायेंगे यह कयास लगाना अभी मुश्किल है। अटकलों का यह दौर अभी तो अंत समय तक कई रूपों में चलेगा।

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावविधानसभा चुनावराजस्थान समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

क्राइम अलर्टRajasthan: निर्दयता की हद पार, भीलवाड़ा में 15 दिन के नवजात को जंगल में फेंका, मुंह में पत्थर ठूंसकर लगाया फेवीक्विक

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा

राजनीतिमहामंडलेश्वर संजनानंद गिरी ने लिया जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से आगामी चतुष्पथ यात्रा पर समर्थन