राजस्थान चुनावः PM मोदी ने कहा-कांग्रेस पार्टी ने दागी नेताओं के परिवारवालों को दिया टिकट

By अनुभा जैन | Published: December 4, 2018 05:20 PM2018-12-04T17:20:01+5:302018-12-04T17:20:01+5:30

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना तो पहले भी थी, वीरता तो पहले भी थी, वीर जवान तो पहले भी थे, उनके पास शस्त्र पहले भी थी, सबकुछ था। हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। कांग्रेस ने मरुधरा में फर्जी माहौल बनाया। लेकिन, सीएम दावेदारों के लिये कांग्रेस बिखरती चली गयी। 

rajasthan assembly election 2018: Congress Party gives ticket to families of criminal leaders says narendra modi in sikar | राजस्थान चुनावः PM मोदी ने कहा-कांग्रेस पार्टी ने दागी नेताओं के परिवारवालों को दिया टिकट

राजस्थान चुनावः PM मोदी ने कहा-कांग्रेस पार्टी ने दागी नेताओं के परिवारवालों को दिया टिकट

सीकर में जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेसियों को आज उनके भारत माता का जयकारा करने पर भी आपत्ति है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के प्रमुख नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी तो यहां तक कहा करते थे कि मरने के बाद गंगा में बहती हमारी हड्डियों पर कान लगाकर सुनोगे तो भी भारत माता की जय की आवाज सुनायी देगी। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना तो पहले भी थी, वीरता तो पहले भी थी, वीर जवान तो पहले भी थे, उनके पास शस्त्र पहले भी थी, सबकुछ था। हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है। कांग्रेस ने मरुधरा में फर्जी माहौल बनाया। लेकिन, सीएम दावेदारों के लिये कांग्रेस बिखरती चली गयी। 

उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत से जब एक पत्रकार ने सीएम दावेदारी पर सवाल किया तो गहलोत की मन की बात सामने आयी। गहलोत ने जवाब देते हुये कहा कि कौन बनेगा करोड़पति। मैं कांग्रेसियों से जानना चाहूंगा कि क्या सीएम करोडपति बनने के सपने को पूरा करने के लिये बना जाता है। 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दागी नेताओं के परिवारवालों को टिकट दिया। कांग्रेस के कितने ही मंत्री अपराधिक गतिविधियों में फंसे हैं। वहीं, राजे सरकार के शासनकाल में सीकर और झुंझुनू में लिंगानुपात बेहतर होने के साथ बच्चियों और महिलाओं का मान बढ़ा। बलात्कारियों के खिलाफ कम से कम समय में फांसी की सजा का कानून सबसे पहले राजे सरकार ने बनाकर एक मिसाल पैदा की। 

उन्होंने आगे कहा कि 2008 में 6 लाख करोड़ किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा यूपीए सरकार ने की थी। लेकिन, 58 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया और जिनका यह कर्ज राशि माफ की गई छानबीन करने पर पता चला कि 35 लाख लोग ना तो किसान थे और ना उन पर कोई कर्ज था। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की कर्जमाफी का दांव छलावा था। 

आगे बोलते हुये मोदी ने कहा कि 2008 से 2014 के 6 वर्षों में धन्ना सेठों को पैसे लुटाकर बैंको को बर्बाद किया यूपीए सरकार ने।

Web Title: rajasthan assembly election 2018: Congress Party gives ticket to families of criminal leaders says narendra modi in sikar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे