विमान गड़बड़ी मामला: पीएम मोदी ने राहुल गांधी से पूछा हालचाल, कांग्रेस का सरकार पर निशाना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 27, 2018 12:52 AM2018-04-27T00:52:19+5:302018-04-27T01:13:00+5:30

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि, इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका को झुठलाया नहीं जा सकता। हमने शिकायत की है जिसमें पूरी घटना का विवरण दिया गया है।

Rahul Gandhi's plane disturbance case: Congress targets government, demand for deeper investigation | विमान गड़बड़ी मामला: पीएम मोदी ने राहुल गांधी से पूछा हालचाल, कांग्रेस का सरकार पर निशाना

विमान गड़बड़ी मामला: पीएम मोदी ने राहुल गांधी से पूछा हालचाल, कांग्रेस का सरकार पर निशाना

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में आई 'गड़बड़ी' की शिकायत करने के बाद पार्टी ने गुरूवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि कर्नाटक पुलिस और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) इस पूरे मामले की गहन जांच करेगा और किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। वहीं इस मामले में चीन की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से फोन पर उनका हालचाल जाना। 

इस मामले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'आज सुबह दिल्ली से हुबली जाते समय राहुल गांधी के विमान में गम्भीर समस्या आई...कुछ मिनटों के लिए यह विमान रडार से गायब हो गया। विमान बड़ी तेजी से निजी की ओर जाने लगा । उसे किसी तरह सम्भाल लिया गया। तीन बार के प्रयास के बाद इसे हुबली में लैंड करने में सफलता मिली।' 


उन्होंने कहा, 'इसमें किसी गड़बड़ी की आशंका को झुठलाया नहीं जा सकता। हमने शिकायत की है जिसमें पूरी घटना का विवरण दिया गया है। हम आशा करते हैं कि कर्नाटक के डीजीपी और डीजीसीए इसकी गहन जांच कराएंगे, ताकि किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके। जांच में यह देखना होगा कि कहीं इसमें मानवीय हस्तक्षेप तो नहीं है, या कहीं यह किसी व्यक्ति द्वारा तो नहीं किया गया है।' 


सुरजेवाला ने कहा, 'गम्भीर दुर्घटना हो सकती थी।....राहुल गांधी ने साहस और संयम दिखाते हुए दूसरे सहयात्रियों का साहस बनाये रखा। विमान के लैंड होने के बाद राहुल कर्नाटक की जनता का आशीर्वाद लेने के लिये निकल गए।...हम उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने राहुल जी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।"

इस मामले में शिकायत करने वाले राहुल गांधी के सहयोगी कौशल विद्यार्थी ने ट्वीट कर कहा, 'शुक्र है कि जिंदा हैं। अपनी जिंदगी में ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ।' राहुल गांधी के साथ विमान में मौजूद उनके एक अन्य साथी राहुल रवि ने ट्वीट किया, 'बता नहीं सकता कि राहुल गांधी कितने साहसी हैं। खुद एक पायलट होने के नाते वह इस संकट के समय चालक दल के साथ लगातार बने रहे।' 

Web Title: Rahul Gandhi's plane disturbance case: Congress targets government, demand for deeper investigation

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे