आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक मामले पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील

By विनीत कुमार | Published: May 7, 2020 10:40 AM2020-05-07T10:40:47+5:302020-05-07T10:47:59+5:30

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीकेज की घटना गुरुवार तड़के 3.30 बजे हुई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

Rahul Gandhi on Vizag Gas Leak urge Congress workers in area to provide all support to affected people | आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक मामले पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये खास अपील

विशाखापट्टनम में गैस लीक मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने विशाखापट्टनम गैस लीक की घटना पर जताई संवेदनाराहुल गांधी ने कहा- हादसे के बारे में सुन कर हैरान हूं, कांग्रेस कार्यकर्ता इलाके में पहुंचाएं मदद

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार तड़के रासायनिक संयंत्र से हुई गैस रिसाव की घटना पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वे इस बारे में सुनकर हैरान हैं। राहुल गांधी ने साथ ही इस इलाके के कांग्रेस के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने को कहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से ये गुजारिश की है। इस घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया ''#VizagGasLeak के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं। मैं हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें। जिन लोगों की मौत हुई है उनके परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की जानकारी मिलने के बाद NDMA की बैठक बुलाई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'विशाखापत्तनम में स्थिति के संबंध में एमएचए (गृह मंत्रालय) और एनडीएमए (राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) के अधिकारियों से बात की गई है, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।' 

इस बीच आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बारे में जानकारी ली है जिले के अधिकारियों को लोगों की जिंदगी बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया है।

जानाकारी के मुताबिक 120 से अधीक लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Web Title: Rahul Gandhi on Vizag Gas Leak urge Congress workers in area to provide all support to affected people

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे