कोरोना मामले और जीडीपी पर राहुल गांधी ने सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- हर गलत दौड़ में देश आगे है

By सुमित राय | Published: September 7, 2020 01:01 PM2020-09-07T13:01:43+5:302020-09-07T13:01:43+5:30

राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं और अब उन्होंने कोरोना मामलों में बढ़ोतरी व जीडीपी में गिरावट पर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi attack on centre, says- Country is ahead in every wrong race | कोरोना मामले और जीडीपी पर राहुल गांधी ने सरकार पर किया कटाक्ष, कहा- हर गलत दौड़ में देश आगे है

कोरोना मामले और जीडीपी पर राहुल गांधी ने सरकार पर कटाक्ष किया। (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है।उन्होंने कहा कि हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है। बता दें कि देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है, वहीं जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट।’’

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42.04 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 90,802 मामले सामने आने के बाद सोमवार को इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 42,04,613 हो गई। जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 71,642 हो गई है।

अप्रैल से जून की तिमाही में जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट

भारत की आर्थिक विकास दर में अप्रैल से जून की तिमाही में रिकॉर्ड गिरावट आई है। इस अवधि में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस तिमाही में दो महीने यानी अप्रैल और मई में लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पूरी तरह ठप रही है और जून में भी इसमें थोड़ी ही रफ्तार मिल पाई।

जीएसटी प्रणाली पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था जीएसटी कोई कर प्रणाली नहीं, बल्कि भारत के गरीबों और छोटे एवं मझोले व्यवसायों पर ‘‘हमला’’ है। उन्होंने सभी से इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की। गांधी ने जीएसटी को ‘‘गब्बर सिंह टैक्स’’ करार देते हुए कहा कि यह भारत की असंगठित अर्थव्यवस्था पर दूसरा बड़ा हमला है और यह पूरी तरह से ‘‘विफल’’ रहा है। उन्होंने पहले कहा था कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था के अनौपचारिक क्षेत्र पर पहला हमला थी।

Web Title: Rahul Gandhi attack on centre, says- Country is ahead in every wrong race

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे