पीएम मोदी की किसान रैली में अफरा-तफरी, डांट से नहीं माने लोग तो लगवाए वंदे मातरम के नारे!

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 16, 2018 01:09 PM2018-07-16T13:09:02+5:302018-07-16T13:09:02+5:30

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसानों के लिए केंद्र सरकार के कार्यों का उल्लेख किया। इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लिया।

PM Narendra Modi scold people who are interrupting Bengal Mednapore Rally, top updates | पीएम मोदी की किसान रैली में अफरा-तफरी, डांट से नहीं माने लोग तो लगवाए वंदे मातरम के नारे!

पीएम मोदी की किसान रैली में अफरा-तफरी, डांट से नहीं माने लोग तो लगवाए वंदे मातरम के नारे!

कोलकाता, 16 जुलाईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी वक्त लोगों में अफरा-तफरी दिखाई दी। कुछ लोग पीएम मोदी को देखने के लिए ऊंची जगहों पर चढ़ गए। पीएम मोदी ने स्टेज से उन्हें डांटते हुए नीचे उतर जाने को कहा। इस दौरान करीब 2 मिनट तक व्यवधान रहा। इसके बाद उन्हें वंदे मातरम का नारा लगवाकर भाषण की शुरुआत की। थोड़ी देर बाद फिर अव्यवस्था फैली तो उन्होंने अपने अधिकारियों को कुछ निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में किसानों के लिए केंद्र सरकार के कार्यों का उल्लेख किया। इसके अलावा सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लिया।

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ही ममता बनर्जी पर हमले से की। उन्होंने कहा, 'मैं ममता दीदी का आभारी हूं क्योंकि मैंने देखा कि आज मेरे स्वागत में उन्होंने इतने झंडे लगाए और इसलिए भी कि स्वयं हाथ जोड़कर पीएम के स्वागत के लिए अपने होर्डिंग लगा लिए।' अधिक पढ़ेंः- पश्चिम बंगालः पीएम मोदी ने मिदनापुर में CM ममता की ली ऐसे चुटकी, कहा-पोस्टर के लिए हृदय से आभार


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है। हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करना चाहते हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले महीने स्थानीय नेताओं को राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 22 पर जीत का लक्ष्य दिया था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: PM Narendra Modi scold people who are interrupting Bengal Mednapore Rally, top updates

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे