लाइव न्यूज़ :

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने कहा- रघुवंश बाबू जमीन से जुड़े व्यक्ति थे, उनके जाने से देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2020 13:45 IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं नीतीश कुमार जी से आग्रह करूंगा कि रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो बातें कहीं थीं, उन्‍हें परिपूर्ण करने का प्रयास किया जाए।

Open in App
ठळक मुद्देरघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली में निधन, पिछले कुछ दिनों से AIIMS अस्पताल में थे भर्तीउनकी तबियत और खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, हाल में आरजेडी की प्राथमिक सदस्यता से दिया था इस्तीफापूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वे 74 वर्ष के थे।

नई दिल्ली: बिहार राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर समाजवादी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रघुवंश बाबू के जाने से बिहार और देश की राजनीति में शून्य पैदा हुआ है। जमीन से जुड़ा व्यक्तित्व, गरीबी को समझने वाला व्यक्तित्व, उन्होंने पूरा जीवन बिहार के लिए संघर्ष करते हुए बिताया था।

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह जी बिहार के लोगों की बड़ी चिंता करते थे। मैं नीतीश कुमार जी से आग्रह करूंगा कि उन्‍होंने अपनी आखिरी चिट्ठी में जो बातें कहीं थीं, उन्‍हें परिपूर्ण करने का प्रयास किया जाए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया है। वे 74 वर्ष के थे। उनका निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ जहां वो पिछले कई दिनों से भर्ती थे। रघुवंश प्रसाद सिंह ने हाल ही में लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से इस्तीफा देकर बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी थी।

उनकी तबीयत शनिवार को काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। रघुवंश प्रसाद ने इसी गुरुवार को RJD की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था और फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला पत्र लिखा था। इसके बाद बिहार चुनाव में उनके भावी कदमों को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। 

लालू बेहद करीबी माने जाने वाले रघुवंश अच्छे और बुरे दोनों ही दौर में राजद सुप्रीमो के खड़े रहे थे-

लालू बेहद करीबी माने जाने वाले रघुवंश अच्छे और बुरे दोनों ही दौर में राजद सुप्रीमो के खड़े रहे थे। हालांकि, कुछ महीने पहले पार्टी से तब अनबन हो गयी जब, चर्चा होने लगी कि माफिया डॉन से नेता बने एवं वैशाली लोकसभा क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी रमा सिंह RJD में शामिल होंगे।

उन्होंने तब पार्टी उपाध्याक्ष पद से इस्तीफा देते समय प्राथमिक सदस्यता तो नहीं छोड़ी लेकिन वह पार्टी के रोजमर्रा के कामकाज से दूर रहने लगे। इसके लिए उनके खराब स्वास्थ्य को कारण बताया गया। रघुवंश प्रसाद सिंह मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे।

इस बीच रघुवंश प्रसाद के निधन के खबर पर लालू यादव ने भी शोक जताया है। उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है। लेकिन आप इतनी दूर चले गए। नि:शब्द हूं। दुःखी हूं। बहुत याद आएंगे।'

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवआरजेडीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा