लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में सीट बंटवारे पर विवाद खत्म, शाह-नीतीश में बन गई सहमति

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2018 06:44 PM2018-08-28T18:44:16+5:302018-08-28T18:44:16+5:30

बिहार में एनडीए में चार प्रमुख पार्टियां हैं। पहले और दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और जेडीयू में मारामारी होने की खबरें थीं। फिर आरएलएसपी और एलजेपी भी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ रही थीं।

NDA got formula for Seat distribution in Bihar, Shah-Nitish agreed | लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में सीट बंटवारे पर विवाद खत्म, शाह-नीतीश में बन गई सहमति

फाइल फोटो

पटना, 28 अगस्त:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर आज जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि इस बारे में अमित शाह जी से नीतीश कुमार की बात हुई थी। अब अगले महीने जल्द ही सबको पता चल जाएगा। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 16 सितंबर तक सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा कर दी जाएगी। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर एक हद तक सहमति बन चुकी है।

उन्होंने आज यहां कहा कि अंतिम निर्णय लेने से पहले बाकी घटक दलों से भी बात होगी। वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अब शीघ्र ही भारतीय जनता पार्टी के साथ अंतिम चरण की बातचीत होगी। जिसके बाद संख्या के बारे में घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले महीने तक सीटों का मुद्दा सुलझ जाएगा और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अगले महीने इसकी औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। दरअसल जदयू ने 16 सितंबर को राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इसमें नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।

वशिष्ठ नारायण सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा के खीर वाले बयान पर साफ-साफ कुछ बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया में दिए गए उनके बयान को हम गम्भीरता से नहीं लेते हैं, अगर कोई बात है तो वो सामने से बात करें। उन्होंने लालू यादव के रांची रिम्स में बेहतर इलाज नहीं होने के राजद के आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि कुछ लोग समाचार में बने रहने के लिए इस तरह की बात करते हैं।

बिहार में एनडीए में चार प्रमुख पार्टियां हैं। पहले और दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और जेडीयू में मारामारी होने की खबरें थीं। फिर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) और राम बिलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) भी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ रही है।

लालू को रांची जेल भेजे जाने के आरोप पर कहा कि लालू को मारने की साजिश कौन करेगा? ये सब राजनीति से हटकर जो बेवजह की बातें की जा रही हैं वो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए की जा रही हैं। चर्चा में बने रहने के लिए ऐसी बयानबाजी सही नहीं। कुछ बातें सरकार को बदनाम करने के लिए की जाती हैं। सभी चाहते हैं कि लालूजी स्वस्थ हों।

Web Title: NDA got formula for Seat distribution in Bihar, Shah-Nitish agreed