जया बच्चन पर विवादित बयान से मचे बवाल के बाद BJP के नरेश अग्रवाल ने दी सफाई

By रामदीप मिश्रा | Published: March 13, 2018 10:49 AM2018-03-13T10:49:34+5:302018-03-13T10:49:34+5:30

सोमवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश ने अपने बयान में जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' कहा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ फिल्मों में नाचने वाली की वजह से उनका राज्यसभा का टिकट दिया है।

naresh agrawal regrets over his comment on jaya bachchan after bjp join | जया बच्चन पर विवादित बयान से मचे बवाल के बाद BJP के नरेश अग्रवाल ने दी सफाई

जया बच्चन पर विवादित बयान से मचे बवाल के बाद BJP के नरेश अग्रवाल ने दी सफाई

नई दिल्ली, 13 मार्चः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन को लेकर सोमवार को विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया और बीजेपी के ही कई नेताओं ने उनके बयान की निंदा की। मामला बढ़ने के बाद नरेश मंगलवार को मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपने बयान पर सफाई देकर खेद प्रकट किया। 

नरेश अग्रवाल ने अपने विवादित बयान को लेकर कहा कि अगर मेरी किसी बात से ठेस पहुंची हो तो मैं खेद व्यक्त करता करता हूं। इसके बाद संवाददाताओं ने टिप्पणी पर खेद जताने के को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या आप खेद शब्द का मतलब समझते हैं?




आपको बता दें कि सोमवार को बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश ने अपने बयान में जया बच्चन को 'फिल्मों में नाचने वाली' कहा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ फिल्मों में नाचने वाली की वजह से उनका राज्यसभा का टिकट दिया है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस वक्त नरेश ने यह बयान दे रहे थे, वहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा वहां मौजूद थे। हालांकि इस बयान की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई बीजेपी नेताओं ने निंदा की और इसे अस्वीकार्य बताया।

वहीं, इस विवादित बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल द्वारा जया बच्चन पर की गई टिप्पणी की निन्दा की है और बीजेपी से कहा कि उनके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके खिलाफ कदम उठाए, महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।

Web Title: naresh agrawal regrets over his comment on jaya bachchan after bjp join

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे