नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सीतारमण-शाह रहे मौजूद

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 8, 2018 10:28 AM2018-03-08T10:28:13+5:302018-03-08T13:08:57+5:30

Nagaland Chief Minister Oath Ceremony Live: कोहिमा लोकल ग्राउंड में राज्यपाल पी बी आचार्य 11 मंत्रियों के साथ नेफ्यू रियो को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। बीजेपी के वाई पट्टन उप-मुख्यमंत्री।

Nagaland Chief minister Neiphiu Rio oath taking ceremony LIVE, here are cabinet | नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सीतारमण-शाह रहे मौजूद

नेफ्यू रियो ने ली नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, सीतारमण-शाह रहे मौजूद

नवगठित एनडीपीपी के मुखिया नेफ्यू रियो ने गुरुवार को नागालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रियो चौथी बार नागालैंड के मुख्यमंत्री बने। ऐसा पहला मौका है जब नागालैंड का कोई मुख्यमंत्री राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण किया। बीजेपी के वाई पट्टन उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राजधानी कोहिमा के लोकल ग्राउंड में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शिरकत की। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर और मेघालय के मुख्यमंत्री भी शामिल हो हुए।

Nagaland Oath taking ceremony

- रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, गृहराज्यमंत्री किरेन रिजिजू, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी महासचिव राम माधव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कोहिमा पहुंचे।

- नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। नागालैंड के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले शख्स बने हैं।


नागालैंड चुनाव से ठीक पहले नैफ्यू रियो ने एनडीपीपी का गठन किया था। उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा। 60 सीटों वाली नागालैंड विधानसभा में एगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीपी) ने सबसे ज्यादा 26 सीटें जीती थी लेकिन बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी।

एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने जेडीयू के समर्थन से 30 सीटों का आंकड़ा पार किया और सरकार बनाने का दावा पेश किया। मुख्यमंत्री रियो को 16 मार्च तक या इससे पहले सदन में बहुमत साबित करना होगा। रियो को बीजेपी के 12, जेडीयू के 1 और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल है। 

एनपीपी पार्टी के निवर्तमान मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने 6 मार्च को राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया। राज्यपाल पीबी आचार्य ने अगले मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा था। आज शपथ ग्रहण के साथ ही नेफ्यू रियो चार बार नागालैंड की सत्ता संभालने वाले राज्य के एकमात्र मुख्यमंत्री बन जाएंगे।

Web Title: Nagaland Chief minister Neiphiu Rio oath taking ceremony LIVE, here are cabinet

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे