लाइव न्यूज़ :

नागालैंड चुनावी नतीजे: एक हुईं सभी प्रमुख पार्टियां, सीएम चयन के लिए नागालैंड जाएंगे जेपी नड्डा और अरुण सिंह

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 3, 2018 22:01 IST

Nagaland Assembly Elections Result 2018: नागालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। प्रदेश में स्पष्ट बहुमत किसी पार्टी को नहीं मिली पर ऐसे माहौल बन रहे हैं कि प्रदेश में कोई विपक्ष नहीं होगा।

Open in App

नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम साफ हो गए हैं। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का गठबंधन सबसे बड़े दल के तौर पर उभरे हैं। लेकिन परिणाम आने के साथ ही सत्ताधारी नागा पिपल्स फ्रंट (एनपीएफ ) भी बीजेपी के साथ आकर सरकार बनाने की पेशकश की है। जनता दल यूनाइटेड ने भी बीजेपी को सम‌र्थन देने के लिए आगे आया है, जबकि एक निर्दलीय विधायक भी इनके साथ जुड़ा है। बीजेपी नेता जेपी नड्डा और अरुण सिंह यहां पर सीएम के चुनाव के ‌लिए आएंगे।बीती 27 फरवरी को प्रदेश की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री व एनडीपीपी प्रमुख नेफ्यू रियो के निर्विरोध जीत जाने के कारण एक सीट के परिणाम पहले ही आ गया था। शनिवार, 3 मार्च को हो रही मतगणना के परिणाम इस तरह रहे-

बीजेपी 11, सहयोगी दल एनडीपीपी 15 जीत चुकी है। एनडीपीपी एक सीट पर अभी आगे है। जेडीयू 1 सीट जीत चुकी है। सत्ताधारी एनपीएफ  के खाते में भी 25 सीटें आ चुकी हैं जबकि वह दो पर बढ़त बनाए हुए हैं। एक सीट नेशनल पिपल्स पार्टी और एक निर्दलीय के खाते में गई हैं।

परिणामों ऐन बाद एनपीपी को छोड़कर करीब सभी पार्टियां एक होने जा रही हैं। इस पर किरन रिजूजू और मुख्यमंत्री टी.आर. जेलियांग ने संकेत दिए हैं।

पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों की विधानसभा चुनाव के नतीजों की पूरी कवरेज के लिए यहां क्लिक कीजिए- विधानसभा चुनाव 2018

ऐसे आए थे रुझान:-

- नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के शनिवार वार तीन मार्च को हो रही मतगणना में अभी तक 59 सीटों में 34 के परिणाम आ चुके हैं। इनमें प्रमुख रूप से बीजेपी 9 सीटें और सहयोगी दल एनडीपीपी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। लेकिन खास बात यह है एनडीपीपी अभी भी 10 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी भी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में गठबंधन को 27 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इस गठबंधन को सत्तारूढ़ एनपीएफ से करारी टक्कर मिल रही है। अभी तक एनपीएफ 18 सीटें जीत चुकी है जबकि 7 सीटों पर आगे चल रही है।

- अब तक 18 सीटों के परिणाम आ चुके हैं जिसमें एनपीएफ 11, बीजेपी 3 और एनडीपीपी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। ताजा रुझानों में एनडीपीपी 13 सीटों पर, बीजेपी 8 सीटों पर और एनपीएफ 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

- ताजा रुझानों में एनडीपीपी 13 सीटों पर, बीजेपी 7 सीटों पर और एनपीएफ 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

- अब तक सात सीटों के परिणाम आ चुके हैं जिसमें एनपीएफ 4 और एनडीपीपी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस का खाता नहीं खुल सका है।

- इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक 36 सीटों के रुझान मिल रहे हैं। इसमें बीजेपी-5, एनपीएफ-16, जेडीयू-1, एनपीपी-1, एनडीपीपी-12 और एक निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है।

- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। उन्होंने नागालैंड और मेघालय के नतीजों को भी ऐतिहासिक बताया।

- ताजा रुझानों में एनडीपीपी 4 सीटों पर, बीजेपी 3 सीटों पर और एनपीएफ 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

- इलेक्शन कमीशन के मुताबिक 14 सीटों के रुझान मिल रहे हैं। जिसमें बीजेपी 3 सीटों पर, एनपीएफ 6 सीटों पर, एनडीपीपी 3 सीटों पर, जेडीयू और एनपीपी 1-1 सीट पर आगे चल रही है।

- शुरुआती रुझानों में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है। यहां 59 में से 10 सीटें के रुझान मिल रहे हैं। जहां 6 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे है।  

- नागालैंड विधानसभा की 60 में से 59 सीटें के लिए सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो चुकी है। थोड़ी देर में शुरुआती रुझान मिलेंगे।

- एक विधानसभा सीट पर नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री रियो निर्विरोध विधायक चुने गए हैं।

नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) से 15 साल पुराना गठबंधन तोड़ा था। बीजेपी ने नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ गठबंधन करने का फैसला किया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का एनपीएफ से गठबंधन तोड़ने का फैसला कितना सही साबित होता है।

2013 के विधानसभा चुनावों में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 38 सीटें मिली थी। एनपीएफ की सहयोगी एनपीएफ को 4 सीटें मिली थी। कांग्रेस के खाते में 8 सीटें आई थी जो 2008 के मुकाबले 15 सीट कम थी। एनपीएफ ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई।

टॅग्स :विधानसभा चुनावनागालैंड विधानसभा चुनाव 2018नागा पीपुल्स फ्रंटभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

राजनीति अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत