Rajya Sabha Election 2020: लोस के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई और केपी मुनुसामी होंगे अन्नाद्रमुक प्रत्याशी

By भाषा | Published: March 9, 2020 02:09 PM2020-03-09T14:09:58+5:302020-03-09T14:09:58+5:30

chennai news: अन्नाद्रमुक के समन्वयक तथा उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री एवं सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के हवाले से थंबीदुरई और मुनुसामी के नाम की घोषणा की गई और एक सीट टीएमसी को देने की भी जानकारी दी गई।

Munusamy, Thambi Durai, Vasan are AIADMK Rajya Sabha candidates | Rajya Sabha Election 2020: लोस के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई और केपी मुनुसामी होंगे अन्नाद्रमुक प्रत्याशी

सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे। चुनाव 26 मार्च को होगा। (file photo)

Highlightsदो अप्रैल को तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। कुछ दिन पहले द्रमुक ने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

चेन्नईः राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक ने सोमवार को लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई और वरिष्ठ नेता के. पी. मुनुसामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

सत्तारूढ़ दल ने एक सीट अपने सहयोगी दल तमिल मनीला कांग्रेस को दी है, इस दल के प्रमुख जी. के. वासन उम्मीदवार होंगे। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में अन्नाद्रमुक के समन्वयक तथा उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री एवं सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के हवाले से थंबीदुरई और मुनुसामी के नाम की घोषणा की गई और एक सीट टीएमसी को देने की भी जानकारी दी गई।

दो अप्रैल को तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। कुछ दिन पहले द्रमुक ने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। सत्तारूढ़ दल और विपक्षी द्रमुक तथा उसके सहयोगियों की संख्या के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे। चुनाव 26 मार्च को होगा। 

Web Title: Munusamy, Thambi Durai, Vasan are AIADMK Rajya Sabha candidates

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे