लाइव न्यूज़ :

MP सीएम कमलनाथ ने बताया, आखिर क्यों ममता और मायवती नहीं आईं शपथ ग्रहण समारोह में

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 17, 2018 18:29 IST

कमलनाथ ने सोमवार दोपहर मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें भोपाल के जम्बूरी मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ दिलाई।

Open in App

बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी शर्त के मध्यप्रदेश में कांग्रेस को समर्थन तो दे दिया था। लेकिन ये दोनों मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। सुत्रों के मुताबिक दोनों नेता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं जाएंगे। 

विपक्षी एकता पर उठने लगे सवाल!

सिर्फ इतना नहीं बल्कि यूपी से कोई भी नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगा। ऐसे में राजनीति गलियारों में ये चर्चा तेज हो गई है कि इससे महागठबंधन को कोई झटका लग सकता है? क्या मायावती और अखिलेश यादव विपक्षी एकता को झटका देने की तैयारी में हैं? इन सवालों का जवाब तो खैर मिल पाना मुश्किल है लेकिन मध्यप्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले न्यूज चैनले एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि आखिर क्यों ममता और मायावती शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुई? 

अखिलेश यादव ने किया था वादा

कमलनाथ ने एनडीटीवी को अखिलेश यादव ने तो आने का वादा किया था और मायावती और ममता बनर्जी के ना आने की वजह एकदम जायज है। कमलनाथ ने कहा, मेरी खुद बसपा सुप्रीमो मायावती से बात हुई थी और उन्हें कोई हेल्थ समस्याए है। उनकी कोई नस खींच गई थी। कमलनाथ ने ये भी साफ किया कि इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। मायावती को वास्तविक स्वास्थ्य समस्या है। 

ममता बनर्जी की मां की पुण्यतिथि

वहीं, ममता बनर्जी के ना आने पर कमलनाथ ने कहा कि ममता बनर्जी की मां की पुण्यतिथि है और वह उसी के पूजा में वह व्यस्त हैं। कमलनाथ ने कहा, मैंने ममता बनर्जी ने पूछा था कि क्या आप पूजा के बाद आ सकती हैं... लेकिन हमारे एक ही दिन में तीन शपथ ग्रहण समारोह हैं और समय आगे बढ़ाने संभव नहीं है। इसी वजह से वो नहीं आ पाईं। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ना आने पर कमलनाथ ने बताया कि अखिलेश यादव ने आने का वादा किया था लेकिन उन्होंने कंफर्म नहीं किया था।   

मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ ने ली शपथ

 कमलनाथ ने सोमवार दोपहर मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें भोपाल के जम्बूरी मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ दिलाई।

कमलनाथ ने हिन्दी में शपथ ली और अकेले शपथ ग्रहण किया। उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंच पर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर्षोउल्लस के साथ जमकर नारे लगाये।

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित संप्रग के कई दिग्गज नेता मौजूद थे, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, द्रमुक नेता एम के स्टालिन, तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूख अब्दुल्ला, तृणमूल कांग्रेस के नेता दिनेश त्रिवेदी शामिल हैं। कार्यक्रम में बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी आना था लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों नहीं आ सके।(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :कमलनाथमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

कारोबारहैदराबाद के निवेशकों के साथ जोड़ने आए हैं नई डोर, सीएम मोहन यादव बोले- 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 27,800 रोजगार सृजित

क्राइम अलर्टकिशनगंज में देह व्यापार भंडाफोड़, मॉल में 2 लड़की से दोस्ती, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बिशनपुर लाई, सिंगरौली की 23 वर्षीय युवती ने दलदल से भागकर बचाई जान

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा