मध्य प्रदेश: BJP विधायक का कांग्रेस पर आरोप, 'कल रात मेरी किडनैपिंग की हुई कोशिश, सिर कलम कर सकते हैं ये'

By पल्लवी कुमारी | Published: March 6, 2020 03:18 PM2020-03-06T15:18:49+5:302020-03-06T15:18:49+5:30

मध्‍य प्रदेश में 220 विधायक हैं और बहुमत का आंकड़ा 110 है। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी के 8 विधायक इस्‍तीफा देते हैं तो उसकी संख्‍या घटकर 106 हो जाएगी। बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं।

MP BJP MLA Sanjay Pathak on joining Congress says not met Kamal Nath Last night attempt to abduct me | मध्य प्रदेश: BJP विधायक का कांग्रेस पर आरोप, 'कल रात मेरी किडनैपिंग की हुई कोशिश, सिर कलम कर सकते हैं ये'

Sanjay Pathak (File Photo)

Highlightsराज्य में पिछले एक महीने से कांग्रेस और बीजेपी विधायकों को तोड़ने की साजिश में लगे हैं।मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने पांच मार्च को विधानसभा सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

भोपाल:  कांग्रेस में शामिल होने और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके आवास पर मिलने की अफवाहों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संजय पाठक ने गलत बताया है। अफवाहों को खारिज करते हुए बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कहा, ''मैं बीजेपी में था, मैं बीजेपी में हूं और हमेशा बीजेपी में रहूंगा।'' बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''मुझे लग रहा है कि अगर मैं कांग्रेस ज्वाइन नहीं करता हूं तो ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। कल रात मेरे अपहरण का प्रयास हुआ। ये ज्यादा से ज्यादा मेरा सिर कलम कर सकते हैं तो कर दें।'' राज्य में पिछले एक महीने से कांग्रेस और बीजेपी विधायकों को तोड़ने की साजिश में लगे हैं। दोनों पार्टियां विधायकों को तोड़ने का एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है। 

Madhya Pradesh BJP MLA Sanjay Pathak: I've not met CM Kamal Nath. Last night, an attempt was made to abduct me. I just hope that in this political game, I am not abducted & killed. A lot of pressure is being put on me. I will always remain in BJP. https://t.co/zTFaFi8UFe

— ANI (@ANI) March 6, 2020

कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक ने एक वीडियो बयान जारी कर मीडिया में दिखाई जा रही मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार देर रात उनकी और मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुलाकात की खबरों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि वह बीजेपी के साथ हैं। विधायक संजय पाठक मध्य प्रदेश के सबसे धनी विधायक हैं। 

पाठक ने कहा, ‘‘किसी भी तरह का भ्रम न फैलाएं, मैं बीजेपी के साथ था, बीजेपी के साथ हूं और बीजेपी के साथ ही रहूंगा। पूरे प्रदेश के लोग देख रहे हैं कि मेरे साथ क्या हो रहा है। बस इतना ख्याल रखना कि कहीं मैं मारा नहीं जाऊं। ये लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुझे मार कर कहीं भी फेंक सकते हैं।’’

Madhya Pradesh BJP MLA Sanjay Pathak on reports of him joining Congress: I was a part of BJP, I am a part of BJP and will always remain in BJP. pic.twitter.com/pVPgvxKdMw

— ANI (@ANI) March 6, 2020

मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने पांच मार्च को विधानसभा सदस्य के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद दावा किया जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो विधायक बीती रात मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले। मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह के साथ कमलनाथ के घर पहुंचे थे। उसके बाद रात करीब एक बजे बीजेपी के एक अन्य विधायक संजय पाठक भी कमलनाथ के आवास से बाहर निकलते हुए देखे गए थे। 

हालांकि मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख वी.डी. शर्मा ने कहा, ''यह दर्शाता है किस प्रकार से राज्य में कांग्रेस सरकार में कांग्रेस के विधायक ही पीड़ित और प्रताड़ित हैं। यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। ये अंतर्विरोध और अंतर्कलह से ग्रस्त सरकार है, जिसका अंत आज दिखाई दे रहा है।  

Web Title: MP BJP MLA Sanjay Pathak on joining Congress says not met Kamal Nath Last night attempt to abduct me

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे