लाइव न्यूज़ :

रोज़गार को लेकर पीएम मोदी पर हमला, राहुल गांधी बोले-तोड़ें खामोशी, करोड़ों नौकरियां गईं और जीडीपी गिरी

By शीलेष शर्मा | Updated: September 10, 2020 17:01 IST

'स्पीक अप इंडिया' मुहिम के तहत वीडियो पर बोलते हुए राहुल ने मोदी को याद दिलाया कि देश का युवा अपने हक़ का रोज़गार और उज्जवल भविष्य की मांग कर रहा है, जिसकी आप अनदेखी कर रहे हैं। आपकी गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोगों के रोज़गार चले गए और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आ गयी है। 

Open in App
ठळक मुद्देयुवाओं की चिंता नहीं, उनको चिंता है अपने उन चंद मित्रों की जिनके विकास के लिए उन्होंने पूरे देश को तबाह कर दिया है। फरवरी  में याद दिलाया कि इस तूफ़ान से निपटने की सरकार तैयारी करे लेकिन सरकार ने उनका मज़ाक उड़ाया।  गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में नकद पैसे डालें, लघु एवं छोटे उद्योगों की मदद की जाए, जो उद्योग हमारी कार्य नीति  की श्रेणी में आते हैं उनका बचाव किया जाए।

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने देश में रोज़गार का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाया कि उनको युवाओं की चिंता नहीं, उनको चिंता है अपने उन चंद मित्रों की जिनके विकास के लिए उन्होंने पूरे देश को तबाह कर दिया है। 

'स्पीक अप इंडिया' मुहिम के तहत वीडियो पर बोलते हुए राहुल ने मोदी को याद दिलाया कि देश का युवा अपने हक़ का रोज़गार और उज्जवल भविष्य की मांग कर रहा है, जिसकी आप अनदेखी कर रहे हैं। आपकी गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोगों के रोज़गार चले गए और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आ गयी है। 

युवाओं का आवाहन किया कि  वे उठें और अपनी आवाज़ बुलंद करें

राहुल ने युवाओं का आवाहन किया कि  वे उठें और अपनी आवाज़ बुलंद करें। युवाओं को याद दिलाया कि उन्होंने शुरू में ही कहा था कि तूफ़ान आने वाला है, फिर फरवरी  में याद दिलाया कि इस तूफ़ान से निपटने की सरकार तैयारी करे लेकिन सरकार ने उनका मज़ाक उड़ाया।  

राहुल ने वे तीन सुझाव दोहराये जो उन्होंने सरकार को दिए थे। हर गरीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में नकद पैसे डालें, लघु एवं छोटे उद्योगों की मदद की जाए, जो उद्योग हमारी कार्य नीति  की श्रेणी में आते हैं उनका बचाव किया जाए। राहुल का सीधा आरोप था कि  सरकार ने कुछ नहीं किया और देश का भविष्य बिगाड़ दिया। राहुल ने फिर सरकार को याद दिलाया कि अभी भी समय है जब देश को सुधारा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की खामोशी पर तंज कस्ते हुए राहुल ने कहा कि "हर मुद्दे पर बोलने वाले प्रधान मंत्री मूल मुद्दों पर खामोश क्यों हैं, चुप्पी तोड़िये और देश को बताइये कि आप क्या करने जा रहे हैं।"

सरकार की नीतियों के कारण...

कांग्रेस नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर रोजगार की मांग से जुड़े इस अभियान के समर्थन की अपील करते हुए कहा, ‘‘सरकार को विवश करिए कि वह युवाओं की आवाज सुने।’’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस अभियान के तहत ट्वीट कर दावा किया, ‘‘ मोदी जी, आपने युवाओं को बरगला कर सत्ता हथियाई थी। 2 करोड़ रोज़गार हर साल देने का वादा था। छह साल में 12 करोड़ रोज़गार देना तो दूर, 14 करोड़ रोज़गार छीन लिए और भविष्य अंधकार में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ युवा अब जाग गया है और जबाब मांगता है। सिंहासन ख़ाली करो, युवा आता है।’’ 

टॅग्स :कांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीराहुल गांधीइकॉनोमीसकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी)नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा