लाइव न्यूज़ :

GDP के आंकड़ों पर विपक्ष ने मोदी सरकार बोला हमला, संसद में होगा हंगामा

By शीलेष शर्मा | Updated: March 1, 2020 05:59 IST

कांग्रेस ने मांग की कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और जीडीपी को सुधारने के लिए मनरेगा जैसी योजना की अवधि कम से कम 150 दिन की जाए तथा उसमें  काम करने वालों को पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान हो.

Open in App
ठळक मुद्देवार्षिक जीडीपी का प्रश्न है सरकारी आंकड़े गवाह है कि यह 6.8 फीसदी से घटकर 6.1 पर जा पहुंचीअब पांच फीसदी पर आ गई है. आरबीआई का भी यही अनुमान है. 

तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े सार्वजनिक होते ही एक बार फिर अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच जंग शुरु हो गयी है. जहां सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं कांग्रेस सहित विपक्ष सरकार के दावों को ठुकराते हुए दावा कर रहा है कि बजट में सरकार ने जो 26 लाख करोड़ का लक्ष्य रखा था वह उसे पूरा नहीं कर पाएगी क्योंकि अब तक सरकार केवल 11 लाख करोड़ का ही राजस्व जुटा पाई है. अब विपक्षी दल ऐसे तमाम मुद्दों पर संसद में हंगामा खड़ा करने की तैयारी कर रहे है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने 4.7 फीसदी जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़ों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार वास्तविकता को नकार रही है और रिकवरी की बात कर रही है. उनका दावा था कि पिछले 7 साल में यह सबसे नीचे स्तर का आंकड़ा है मुद्रा स्फीति और सामान्य जीडीपी को शामिल कर हमेशा से यह आंकड़ा दो अंकों में रहा है लेकिन इस सरकार की अर्थव्यवस्था के कारण यह एक अंक में सिमटता जा रहा है  जो दशकों में कभी नहीं हुआ.

उन्होंने दलील दी  कि सरकार अर्थव्यवस्था को दिशा-विहीन की ओर धकेल रही है जिसमें प्रोत्साहन की कोई गुंजाइश नहीं है चाहे फिर वो निवेशक हो, उत्पादक हो इसका उदाहरण वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जो हमेशा बेहतर दावे करती रही है का परिणाम है कि इसमें निरंतर गिरावट आ रही है.

कांग्रेस ने मांग की कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और जीडीपी को सुधारने के लिए मनरेगा जैसी योजना की अवधि कम से कम 150 दिन की जाए तथा उसमें  काम करने वालों को पांच सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान हो.जहां तक वार्षिक जीडीपी का प्रश्न है सरकारी आंकड़े गवाह है कि यह 6.8 फीसदी से घटकर 6.1 पर जा पहुंची और अब पांच फीसदी पर आ गई है. आरबीआई का भी यही अनुमान है. 

इन अनुमानों के आधार पर निवेश और उत्पादन को लेकर देश चिंतित है. क्योंकि उत्पादन के बिना रोजगार सृजित नहीं होगें फिर कैसे इसमें सुधार आएगा. यह सरकार चुनींदा घरानों के टैक्स माफ कर रही है लेकिन आम जनता के हाथ में पैसा नहीं है. बंद कारखानों को लेकर भी सरकार आंख मूंद चुकी है जिसका परिणाम हमारे सामने है.

टॅग्स :कांग्रेससंसदभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)लोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा